दिल्ली

delhi

दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर एक करोड़ रुपये का सोना बरामद

By

Published : Jan 9, 2022, 1:55 PM IST

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक करोड़ का सोना बरामद किया गया है. आरोपी दुबई से हवाई सफर करके लौटा था. कस्टम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

बरामद गोल्ड
बरामद गोल्ड

नई दिल्ली: दिल्ली एयर कस्टम की टीम ने 2330 ग्राम गोल्ड बरामद किया है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. कस्टम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बरामद किया गया सोना आरोपी शख्स दुबई से शनिवार सुबह लेकर दिल्ली पहुंचा था. आरोपी ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था, उसी दौरान जांच में जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी ने कमर पर चैन बांध रखा था. उसी चैन में छिपाकर लाया था. जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया और चेन वाला सोने को बरामद किया गया, तो पूछताछ में पता चला कि वह पहले भी चार बार इस तरह की तस्करी कर चुका है.

एयरपोर्ट से एक करोड़ का गोल्ड बरामद

इसे भी पढ़ें:18 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ ज़ोम्बियन महिला गिरफ्तार

लगभग दो करोड़ 60 लाख का सोना दुबई से ला चुका है. आगे इस मामले में पकड़े गए आरोपी से दिल्ली एयर कस्टम की टीम पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किया गया आरोपी इंडिया का ही रहने वाला है. सोना तस्करी के इस मामले में इसके साथ और भी कौन लोग हैं, इसकी भी आगे की पूछताछ की रही है. तस्कर तक कस्टम पहुंचने का प्रयास कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details