दिल्ली

delhi

त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक करोड़ का गोल्ड बरामद, तीन हवाई यात्री गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2022, 6:11 PM IST

gold-worth-one-crore-recovered-at-trichy-international-airport-three-air-travelers-arrested
gold-worth-one-crore-recovered-at-trichy-international-airport-three-air-travelers-arrested ()

त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों ने 1 किलो 982 ग्राम गोल्ड और कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को बरामद किया है. जिसे तस्करी कर दुबई और शारजाह से त्रिची तक लाया गया था. इस मामले में कस्टम अफसरों ने 3 हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली :त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों ने 1 किलो 982 ग्राम गोल्ड और कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को बरामद किया है. जिसे तस्करी कर दुबई और शारजाह से त्रिची तक लाया गया था. इस मामले में कस्टम अफसरों ने 3 हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है.


दिल्ली मुख्यालय के कस्टम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि त्रिची कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने प्रोफाइलिंग के आधार पर दुबई और शारजाह से त्रिची पहुंचे हवाई यात्रियों को पूछताछ और जांच के लिए रोका. शक के आधार पर यात्रियों के लगेज की जांच में लैपटॉप में छुपाकर रखे गए गोल्ड फॉइल को बरामद किया. जिसका कुल वजन 1 किलो 982 ग्राम निकला.

त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक करोड़ का गोल्ड बरामद, तीन हवाई यात्री गिरफ्तार


इसे भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल ने आप विधायकों की बुलाई मीटिंग, बीजेपी अध्यक्ष के घर और दफ्तर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी!
बरामद गोल्ड की कीमत 1 करोड़ 5 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. इसके अलावा 23 लाख के इलेक्ट्रॉनिक गुड्स भी बरामद किए गए हैं. जिन्हें कस्टम अफसरों ने गोल्ड सहित जब्त करके आरोपी यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details