दिल्ली

delhi

रेक्टम में छिपाकर दुबई से लाया 40 लाख का गोल्ड पेस्ट, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2021, 9:17 AM IST

चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 948 ग्राम सोना बरामद (Gold Recovered At Chennai Anna International Airport) किया गया है. दिल्ली मुख्यालय कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट EK-544 से गोल्ड तस्करी कर चेन्नई एयरपोर्ट लाया गया था. कस्टम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Chennai Airport gold paste recovered
चेन्नई एयरपोर्ट गोल्ड पेस्ट बरामद

नई दिल्ली: इंडियन कस्टम की टीम ने चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 948 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. जिसे तस्करी कर दुबई से एक व्यक्ति रेक्टम में छिपाकर चेन्नई तक लाया था. लेकिन कस्टम की टीम ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और गोल्ड पेस्ट बरामद कर लिया है.

दिल्ली मुख्यालय के कस्टम प्रवक्ता द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, चेन्नई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट EK-544 से गोल्ड तस्करी कर चेन्नई एयरपोर्ट लाने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम ने एक संदिग्ध को एग्जिट प्वाइंट के पास रोका.

ये भी पढ़ें-चेन्नई कस्टम ने जब्त किया सोना और विदेशी करेंसी, दो यात्री गिरफ्तार

तालाशी में आरोपी के रेक्टम से 948 ग्राम गोल्ड पेस्ट के 4 स्मॉल बंडल बरामद किए गए. जिसे एक्सट्रेक्ट करने पर 810 ग्राम शुद्ध सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 40 लाख 35 हजार रुपये बताई जा रही है.

Custom ने कार्रवाई करते हुए सोने को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान विलुपपुराम के चंद्रु शक्तिवेल, तमिलनाडु के रूप में हुई है. Custom ने सोना जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details