दिल्ली

delhi

दिवाली की सफाई कर रही युवती की बालकनी से गिरकर मौत

By

Published : Oct 22, 2021, 2:17 PM IST

दिल्ली के गीता कालोनी इलाके में एक लड़की दिवाली को देखते हुए घर की सफाई कर रही ही थी, तभी वो बालकनी से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

नई दिल्ली:पूर्वीदिल्ली के गीता कालोनी इलाके में दिवाली के मद्देनजर घर की सफाई कर रही 18 साल की युवती की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती की पहचान वर्षिका के तौर पर हुई है. वह परिवार के साथ गीता कॉलोनी पांच ब्लॉक के एक अपार्टमेंट में रहती थी. सुबह तकरीबन नौ बजे वह अपने घर की सफाई कर रही थी. इसी दौरान वह बालकनी से नीचे गिर गई. गंभीर रूप से घायल हालत में, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details