दिल्ली

delhi

LPG सिलेंडर की दरों में इजाफा, आम जनता झेल रही महंगाई की मार

By

Published : Apr 1, 2022, 10:48 PM IST

एलपीजी गैस सिलेंडर

LPG सिलेंडर की दरों में इजाफे के साथ आम जनता की जेब पर भार बढ़ गया है. सिलेंडर की बढ़ी दरों ने दुकानदार की जेब भी ढीली कर दी है. ऐसे में बाजार में उपलब्ध सामान की रेट में भी इजाफा हो रहा है, जिससे लोग परेशान है.

नई दिल्ली:LPG सिलेंडर के नए रेट आज जारी हो गए हैं. इस बार LPG गैस सिलेंडर एक झटके में 250 रुपये महंगा हो गया है. यह वृद्धि घरेलू LPG सिलेंडर में नहीं बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है.

बढ़ती महंगाई को लेकर एक स्वीट्स के दुकानदार ने बताया कि हर रोज महंगाई बढ़ रही एलपीजी गैस सिलेंडर कमर्शियल के पिछले महीने के दाम बढ़े थे, लेकिन अब 250 बढ़ा दिए गए इससे पहले 180 पड़े थे. लगातार महंगाई बढ़ने की वजह से उनकी दुकानदारी पर भी खासा असर पड़ रहा है.

वहीं दुकानदार ने बताया कि पहले रिफाइंड का टीन 1400 रुपये का आता था अब 2800 रुपये का आ रहा है. मैदा, दूध, सूजी हर चीज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. महंगाई की मार से ग्राहक भी दुकान पर कम आ रहे हैं. ऐसे में महंगे हुए सामान के चलते हम भी अपने सामग्री की दरें बढ़ा देंगे, जिससे महंगाई की मार सीधा आम जनता पर पड़ रही है. यहां तक की खाने पीने और रोजमर्रा की चीजों की दरें भी आसमान छू रही है, जिसके चलते आम जनता सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने की मांग कर रही है.

एलपीजी गैस सिलेंडर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details