दिल्ली

delhi

गांधी नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपए का चोरी का कपड़ा बरामद

By

Published : Jun 7, 2022, 10:35 PM IST

gandhi-nagar-police-arrested-two-vicious-thieves-recovered-clothes-worth-lakhs-of-rupees

शाहदरा जिले की गांधीनगर पुलिस की टीम ने चोरों के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जो गांधीनगर कपड़ा मार्केट से कपड़े चोरी करके अपने गांव ले जाकर बेच देता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों का कपड़ा बरामद किया है. इस गैंग में दो शातिर शामिल हैं.

नई दिल्ली :शाहदरा जिले की गांधीनगर पुलिस की टीम ने चोरों के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जो गांधीनगर कपड़ा मार्केट से कपड़े चोरी करके अपने गांव ले जाकर बेच देता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों का कपड़ा बरामद किया है. इस गैंग में दो शातिर शामिल हैं. 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध की पहचान की गई और गिरोह के दोनों सदस्यों को गिरफ्तार किया गया

पुलिस ने गैंग में शामिल दो शातिर चोर को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से तकरीबन 7 लाख 50 हजार कीमत के 3000 से अधिक कपड़े बरामद किए हैं. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के संभल निवासी 60 वर्षीय रफीक और 30 वर्षीय हबीब के तौर पर हुई है.

गांधी नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपए का चोरी का कपड़ा बरामद



पिछले कुछ महीनों से गांधी नगर में चोरी के कई मामले सामने आए हैं. इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने इन चोरों के वारदात के पैटर्न का विश्लेषण करने के साथ-साथ इन चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के निर्देश दिए. एसीपी गांधी नगर की समग्र देखरेख में एसआई विकास कुमार, एसआई विवेकनंदन, एचसी श्याम व धर्मेन्द्र व कंस्टेबल विनीत की टीम गठित की गई. टीम को विशेष रूप से चोरी स्थलों के आस-पास के स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज स्कैन करने का निर्देश दिया गया.



पूछताछ में संदिग्धों ने गांधी नगर के इलाके में चोरी के कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. आरोपी ने बताया कि कुछ साल पहले गांधी नगर इलाके में काम करता था. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने छोड़ दिया और फिर चोरी करने की योजना बनाई. उन्होंने केवल गांधी नगर को निशाना बनाया. क्योंकि उन्हें यहां के बारे में पता था. पुलिस गश्त से बचने के लिए पहली मंजिल की दुकानों को निशाना बनाया. वे चोरी किए गए कपड़ों को एक प्लास्टिक की बोरी में पैक करते थे. सुबह बसों से गांव ले जाकर लाउड स्पीकर से सस्ता-सस्ता का एलान करके बेच देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details