दिल्ली

delhi

3 साल बाद दिल्ली मेट्रो पुलिस की गिरफ्त में आया भगोड़ा अपराधी

By

Published : Jan 30, 2021, 9:22 PM IST

दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान महररूम के रूप में हुई है. उसे साकेत कोर्ट ने 2018 में गिरफ्तार किया था.

Delhi Police
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान महररूम के रूप में हुई है. वह बवाना के जेजे कॉलोनी का रहने वाला है.

पुलिस ने भगोड़े को पकड़ा

एसएचओ अनिल कुमार पांडे की टीम ने किया गिरफ्तार
डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार, नेहरू प्लेस मेट्रो थाने के एसएचओ अनिल कुमार पांडे की देखरेख में हेड कांस्टेबल नीरज, संजीव कुमार और तरुण कुमार की टीम ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर बदमाश को गिरफ्तार किया है. नेहरू प्लेस मेट्रो पुलिस को साल 2017 में लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में इस बदमाश की तलाश थी. जब यह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया, तो 4 जनवरी 2018 को साकेत कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. बदमाश पर आउटर नॉर्थ जिले के नरेला थाने में गैंबलिंग एक्ट सहित दो मामले दर्ज हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी पर कब्जा करने वाला घोषित भगोड़ा 10 साल बाद गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details