दिल्ली

delhi

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में भर्ती

By

Published : Oct 13, 2021, 7:00 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 8:38 PM IST

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह दिल्ली एम्स में भर्ती हुए हैं. जानकारी के अनुसार, हार्ट में परेशानी के चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह दिल्ली एम्स में भर्ती
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह दिल्ली एम्स में भर्ती

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और वह लगातार चेस्ट कंजेशन की शिकायत कर रहे थे. इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से एम्स के सीएन टावर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डॉ. मनमोहन सिंह की जांच के लिए एम्स एक मेडिकल बोर्ड बना रहा है, जिसको एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया हेड करेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बुधवार शाम बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. मनमोहन सिंह को मंगलवार से बुखार की शिकायत थी. उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें महत्वपूर्ण तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी

साल 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह इसी साल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. उन्हें 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 29 अप्रैल को उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी. मनमोहन सिंह को शुगर की भी बीमारी है.

यहीं भर्ती हुए हैं डॉ. मनमोहन सिंह

पूर्व पीएम की दो बायपास सर्जरी भी हो चुकी हैं. उनकी पहली सर्जरी साल 1990 में यूनाइटेड किंगडम में हुई थी, जबकि 2009 में एम्स में उनकी दूसरी बायपास सर्जरी की गई थी. पिछले साल मई के महीने में भी उन्हें बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

Last Updated :Oct 13, 2021, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details