दिल्ली

delhi

कांग्रेस के पूर्व विधायक ठेके और शराब खरीददारों को करवा रहे सैनिटाइज

By

Published : May 10, 2020, 8:48 PM IST

आजकल शराब की दुकानों पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं. इससे यहां कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. अब ऐसे में पूर्व विधायक जय किशन की इन शराब के ठेकों और वहां आने वाले लोगों को सैनिटाइज कर रहे हैं.

former congress mla from sultanpuri jai kishan is sanitizing liquor shops in delhi
कांग्रेस के ये पूर्व विधायक करवा रहे ठेकों और शराबियों की सैनिटाइजेशन

नई दिल्ली : 'कांग्रेस ने ठाना है, कोरोना को जड़ से मिटाना है', अपने इसी नारे के साथ आज दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे जय किशन और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुल्तानपुरी विधानसभा के अंर्तगत आने वाले सभी शराब के ठेकों को सैनिटाइज किया. साथ ही यहां शराब खरीदने आए लाइन में लगे हुए लोगों को भी सैनिटाइज करवाया गया, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.

कांग्रेस ने ठाना है, कोरोना को जड़ से मिटाना है

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 17 मई तक लॉकडाउन घोषणा की गई है, लेकिन इस के बीच देश की अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह से डगमगा गई है. इसको देखते हुए ज्यादातर राज्यों ने कई शर्तों के बाद लॉकडाउन में आम लोगों को कुछ छूट देते हुए राहत दी है. इसमें शराब की दुकानों को भी खोला गया है. दिल्ली में भी खोले गए शराब के ठेकों पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं और यहां पर ज्यादातर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

सैनिटाइजेशन इसलिए है जरूरी

इसको देखते हुए दिल्ली के सुल्तानपुरी में कांग्रेस के पूर्व विधायक जय किशन और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा आज इलाके में शराब के ठेकों और वहां शराब लेने आए लोगों को सैनिटाइज करवाया गया. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व MLA जय किशन और किराड़ी जिला के सचिव विजय भारती समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. साथ ही शराब लेने के लिए लाइन में खड़े लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details