दिल्ली

delhi

गुवाहाटी में 1 करोड़ 32 लाख की विदेशी सिगरेट बरामद

By

Published : Sep 21, 2022, 1:35 PM IST

गुवाहाटी में 1 करोड़ 32 लाख की विदेशी सिगरेट बरामद

गुवाहाटी कस्टम डिवीजन की डिविजनल प्रीवेंटिव फोर्स (Divisional preventive Force) की टीम ने गुवाहाटी के केराकुची स्थित एक गोदाम में स्टोर कर के रखे गए 601400 स्टिक विदेशी सिगरेट बरामद किए हैं. जिसकी कीमत 01 करोड़ 32 लाख रुपये बताई जा रही है.

नई दिल्ली/गुवाहाटी: डिविजनल प्रीवेंटिव फोर्स(Divisional preventive Force) ने गुवाहाटी में बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद की है. यह सिगरेट के पैकेट गुवाहाटी के केराकुची स्तिथ एक गोदाम में रखे गए थे, जहां पर डिविजनल प्रीवेंटिव फोर्स की टीम ने छापेमारी कर सिगरेट जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में 3 करोड़ की कोकीन के साथ नाइजीरियन व्यक्ति गिरफ्तार

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, गुवाहाटी कस्टम डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में डिविजनल प्रीवेंटिव फोर्स की टीम ने इन विदेशी सिगरेटों के पैकेट्स को बरामद किया है. डीपीएफ(DPF) को सूत्रों से गुवाहाटी के केराकुची इलाके स्थित एक गोदाम में काफी मात्रा में विदेशी सिगरेट के स्टोर करने का पता चला, जिस पर कस्टम की टीम ने निगरानी करते हुए गोदाम की पहचान की और वहां के मूवमेंट पर नजरें बनाये रखी. जिसमें उन्हें सिगरेट के पैकेटों को शिफ्ट किये जाने का पता चला. जिस पर कस्टम के डिविजनल प्रीवेंटिव फोर्स की टीम ने वहां छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान वहां से ESSE और Benson & Hedges जैसी विदेशी सिगरेटों के पैकेट के साथ टाटा ऐस पिकअप वैन बरामद किया गया. बरामद विदेशी सिगरेटों की कीमत 1 करोड़ 32 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम की टीम बरामद सिगरेट के पैकेट्स को जब्त कर आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है.

आजकल ऐसे मामले देशभर में मिल रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही मामला दिल्ली में भी मिला था. जब दिल्ली वेस्ट जिले की नारकोटिक्स स्क्वायड (Narcotics Squad) की टीम ने दो ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से 25 लाख रुपए की अलग-अलग नशीली दवाईयां भी बरामद हुई थी. उसके बाद नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर दोनों ही आरोपी को तिलक नगर थाना पुलिस को सौंप दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details