दिल्ली

delhi

सुभाष नगर में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक आरोपी को पकड़ने का पुलिस का दावा

By

Published : May 8, 2022, 10:10 PM IST

firing-on-two-people-riding-scorpio-in-subhash-nagar-police-claim-to-have-caught-one-accused
firing-on-two-people-riding-scorpio-in-subhash-nagar-police-claim-to-have-caught-one-accused

सुभाष नगर में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोली चला दी थी. हमलावरों ने कार सवार दो कारोबारियों पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने रविवार को इस वारदात के एक आरोपी को पकड़ने का दावा किया है.

नई दिल्ली : दिल्ली के हरिनगर थाना इलाके के सुभाष नगर में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोली चला दी थी. हमलावरों ने कार सवार दो कारोबारियों पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए थे. गोली लगने से घायल दोनों लोगों की पहचान केशोपुर मंडी समिति के चेयरमैन अजय चौधरी और उनके भाई जसवंत के रूप में हुई है. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने रविवार को इस वारदात के एक आरोपी को पकड़ने का दावा किया है.

अजय चौधरी केशोपुर मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन हैं. वह कार से अपने भाई के साथ जा रहे थे. रास्ते में घात लगाए स्कूटी सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. लहूलुहान हालत में दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घालय हैं. और निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अब तक गोलीबारी की घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पीछे सलमान त्यागी गिरोह का हाथ हो सकता है, जो फिलहाल जेल में बंद है. सलमान त्यागी और अजय चौधरी की रंजिश चल रही है, लेकिन डीसीपी ने कारणों के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है. इस घटना को लूटपाट के एंगल से भी देखा जा रहा है. घटना के फौरन बाद काफी संख्या में पुलिसकर्मी और क्राइम टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और घटनास्थल का मुआयना किया.

इसे भी पढ़ें : बदमाश ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने मिनटों में किया गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस को घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज मिल गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश करने में जुटी है. हालांकि जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियों गाड़ी पर तीन बदमाश लगातार फायरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ में जुटी हुई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details