दिल्ली

delhi

पुरानी दिल्ली में भी होगी बेव सीरीज फिल्मों की शूटिंग

By

Published : Sep 7, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 1:56 PM IST

film shooting will be easier in old delhi after North MCD decision

दिल्ली की नॉर्थ एमसीडी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक स्थानों पर फिल्म, ओटीटी और वेब सीरीज की शूटिंग करने की इजाजत देने जा रही है. यह फैसला नॉर्थएमसीडी की आर्थिक बदहाली में सुधार के मद्देनजर लिया गया है. स्टैंडिंग कमेटी ने जिसके लिए प्रस्ताव भी पारित कर दिया है.

नई दिल्ली: वर्तमान समय में दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थएमसीडी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है, जिसको देखते हुए निगम के द्वारा लगातार कई कदम उठाए जा रहे है, ताकि ना सिर्फ़ निगम के राजस्व को बढ़ाया जा सके बल्कि आर्थिक तंगी को भी दूर किया जा सके. इस बीच नॉर्थ एमसीडी में शासित बीजेपी ने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक स्थानों पर बॉलीवुड फिल्म टेलीविजन के साथ ओटीटी और वेब सीरीज के लिए शूटिंग करने की इजाजत देने का अहम फैसला लिया है, जिसके मद्देनजर स्टैंडिंग कमेटी में भी प्रस्ताव पारित किया जा चुका है.

दरअसल, इस प्रस्ताव के तहत नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक स्थानों जैसे लाल किला, चांदनी चौक, टाउन हॉल या फिर दरियागंज जैसे अन्य ऐतिहासिक स्थानों पर अब निगम बॉलीवुड फिल्म टेलीविजन के साथ ओटीटी और वेब सीरीज के लिए शूटिंग करने की इजाजत देने जा रही है, जिसकी प्रक्रिया को अब निगम के द्वारा और सरल कर दिया गया है. नॉर्थ एमसीडी ने साउथ एमसीडी की तर्ज पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए नई नीति तैयार कर ली है.

नॉर्थ एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग अनुमति प्रदान करने की पहले कोई नीति नहीं थी. इस नई नीति को स्थाई समिति से बकायदा इजाजत भी दे दी गई है. प्रस्ताव पारित करके अब इस पर अंतिम मुहर नॉर्थएमसीडी के आगामी हाउस में लगने जा रही है, जो कि सितंबर के इसी महीने में अगले कुछ दिनों में होने जा रहा है और बकायदा अधिकारियों के द्वारा इस पूरे विषय पर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और उसमें जो सुधार किए जाने थे वह भी कर दिए गए हैं, जिसके बाद अब इस पूरे प्रस्ताव को पास होना महज औपचारिकता मात्र है.

ये भी पढ़ें:NORTH MCD: विज्ञापन विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार, फिर दोहराई जाएगी 56J की प्रक्रिया

बता दें कि पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में ऐतिहासिक महत्व के कई स्थल हैं, जो बड़ी संख्या में नॉर्थ एमसीडी के पास हैं. जहां पर फिल्मों की शूटिंग के लिए ना सिर्फ बेहतर लोकेशन है, बल्कि अक्सर फिल्मी जगत से जुड़े लोग इन जगहों पर शूटिंग करने के लिए अपनी रुचि जताते रहे हैं. नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में अभी तक फिल्मों की शूटिंग के मद्देनजर किसी प्रकार की कोई नीति निगम के द्वारा नहीं बनाए गए थी, लेकिन अब निगम ने अपने राजस्व को बढ़ाने के मद्देनजर और नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए नई नीति तैयार कर ली है, जिसे जल्द पास किया जाएगा. बता दें कि नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में अब जो फिल्मों की शूटिंग के लिए परमिशन है, वह आसानी से फिल्म जगत के लोगों को महज ₹75000 प्रतिदिन की किराए पर मिल सकेगी.

Last Updated :Sep 7, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details