दिल्ली

delhi

टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने मनाया काला दिवस

By

Published : May 26, 2021, 3:58 PM IST

Updated : May 26, 2021, 10:38 PM IST

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन करते हुए 6 महीने बीत जाने के अवसर पर किसान आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं.

farmer observing black day
टिकरी बॉर्डर पर काला दिवस

नई दिल्ली:केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन करते हुए 6 महीने बीत जाने के अवसर पर किसान आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 6 महीने से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, किसानों का कहना है कि मोदी सरकार उनकी बातें नहीं सुन रही है. वे 6 महीने से शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने काला कानून वापस नहीं लिया है.

टिकरी बॉर्डर पर काला दिवस

ये भी पढ़ें:शिव विहार: सड़कों पर खुद ही गंदगी फैला रहे लोग, लगा कूड़े का अंबार

उन्होंने कहा कि जब तक मोदी सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी, तब तक उनका यह आंदोलन समाप्त नहीं होगा. इस अवसर पर टिकरी बॉर्डर के खम्बों पर काले झंडे भी लगाए गए.

Last Updated : May 26, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details