दिल्ली

delhi

Bharat Bandh: कुंडली बॉर्डर पर एक और किसान की मौत

By

Published : Sep 27, 2021, 12:54 PM IST

तीन कृषि कानून को रद्द करने की मांग को किसान लगातार दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं. आज किसानों ने आंदोलन को तेज करने के लिए भारत बंद भी किया है. इस बीच कुंडली बॉर्डर से एक और किसान की मौत (Kundli border farmer death) की खबर सामने आई है.

farmer-die-due-to-heart-attack-at-kundli-border-farmer-agitation
farmer-die-due-to-heart-attack-at-kundli-border-farmer-agitation

नई दिल्ली/सोनीपत: कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आज फिर एक किसान ने दम (Kundli border farmer death) तोड़ दिया. मृतक किसान बघेलराम (उम्र लगभग 55 साल) जालंधर का रहने वाला बताया जा रहा है. मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा. (अपडेट जारी है)

ABOUT THE AUTHOR

...view details