दिल्ली

delhi

इस दिवाली न फैले प्रदूषण, दिल्ली सरकार कर रही विकल्पों पर विचार: गोपाल राय

By

Published : Oct 20, 2020, 9:13 PM IST

दिल्ली सरकार के अभियान युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध के तहत उठाए जा रहे तमाम कदमों और इनके प्रभाव पर ईटीवी भारत ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से खास बातचीत की. सुनिए उन्होंने क्या कहा.

exclusive talk with delhi environment minsiter gopal rai
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से खास बातचीत

नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध अभियान जारी है. दिल्ली सरकार इसके तहत लगातार प्रदूषण पैदा करने वाले कारकों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. इसके अंतर्गत एंटी डस्ट कैंपेन जारी है, पराली पर बायो डी-कम्पोजर का छिड़काव किया जा रहा है, वहीं बुधवार से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान की शुरुआत हो रही है. इन सबको लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से खास बातचीत की.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से खास बातचीत


'प्रदूषण में आई 25 फीसदी कमी'

गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार की गंभीरता और लगातार उठाए जा रहे कदमों की वजह से प्रदूषण के स्तर में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. लेकिन कोरोना काल में बढ़ता प्रदूषण काफी खतरनाक हो सकता है. इसलिए दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पैदा करने वाले कारकों के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है. गोपाल राय ने बताया कि बुधवार से वाहनों के जरिए पैदा होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाने की दिशा में सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है.


'बुधवार से नया अभियान'

उन्होंने बताया कि बुधवार से दिल्ली की व्यस्त रेड लाइट्स पर दिल्ली सरकार पर्यावरण मार्शल्स के जरिए लोगों से अपील करेगी कि लाइट रेड होने के दौरान गाड़ी को बंद करें. गोपाल ने बताया कि दिल्ली में करीब एक करोड़ गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं और इनमें से ज्यादातर सड़कों पर होती हैं. लाइट रेड होने की स्थिति में लोग गाड़ियों को ऑन ही रखते हैं. इससे न सिर्फ प्रदूषण फैलता है, बल्कि इंधन की भी काफी खपत होती है. इसलिए हम लोगों से अपील करेंगे कि रेड लाइट पर गाड़ियां बंद रखें.

MCD के आरोप पर सवाल

आपको बता दें कि एंटी डस्ट कैम्पेन के तहत गोपाल राय ने बीते दिनों कई निर्माण स्थलों का दौरा किया था. इस दौरान भारी संख्या में जुर्माने भी हुए. ऐसे ही कुछ जुर्माने नगर निगम के खिलाफ भी हुए थे. इसे लेकर नगर निगम का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने जान बूझकर यह कार्रवाई की. इस लेकर सवाल करने पर पर्यावरण मंत्री ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, जो भी प्रदूषण को लेकर लापरवाह है, उस पर कार्रवाई होगी.

जानबूझकर कार्रवाई से इनकार

गोपाल राय ने कहा कि एक तरफ हमने पीडब्ल्यूडी पर भी जुर्माना लगाया, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण से लड़ाई में एमसीडी के 9 डीसी को नोडल ऑफिसर बनाया. दिवाली आने वाली है और दिवाली के दौरान दिल्ली के प्रदूषण स्तर में काफी बढ़ोतरी हो जाती है. दिल्ली सरकार लोगों से ग्रीन क्रैकर्स जलाने की अपील तो करती ही है, लेकिन बीते साल इसे लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया था और दिल्ली के कनॉट प्लेस में लेजर शो का आयोजन हुआ था.



'सरकार कर रही विचार'

बढ़ते कोरोना के मामलों और बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच आ रही ये दिवाली इस मायने में बेहद खास है. इसे लेकर जब हमने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस बार भी सरकार कुछ ऐसा विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए हम इसपर विचार कर रहे हैं कि किस तरह इस दिवाली प्रदूषण को काबू में रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details