दिल्ली

delhi

क्राइम डायरीः करवाचौथ पर व्रत रखने के लिए प्रेमी बना रहा था प्रेमिका पर दबाव

By

Published : Nov 2, 2021, 8:09 PM IST

दक्षिण पूर्वी जिले में बीते एक हफ्ते में कालकाजी में ऑटो में कार की टक्कर से ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा जिले में शराब तस्करी, स्नैचिंग, वाहन चोरी के मामलों में कई आरोपियों काे गिरफ्तार किया गया.

क्राइम डायरीः
क्राइम डायरी

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी जिले में 25 अक्टूबर को कालकाजी थाना क्षेत्र के आउटर रिंग रोड पर एक कार ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले में जांच कर रही है. इसके अलावा गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती के आत्महत्या की घटना भी सामने आई.

इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर जांच कर रही है. आत्महत्या मामले में पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दंपती ने आत्महत्या करने का कारण लंबे समय से बेड पर पड़े रहने को बताया है. इसके अलावा करवा चौथ के दिन बदरपुर थाना क्षेत्र में एक तरफा प्यार में एक प्रेमी ने कथित रूप से अपनी प्रेमिका के घर जाकर हथियार के बल पर उसको व्रत रखने के लिए Force कर रहा था.

पढ़ेंःऑटो चालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ऐसा न करने पर उसे मारने और फिर खुद को भी मारने की धमकी दे रहा था. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने गत एक सप्ताह में वाहन चोरी, शराब तस्करी, स्नैचिंग में संलिप्त कई आरोपियों की गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details