दिल्ली

delhi

नॉर्थएमसीडी में 15 ईवी चार्जिंग स्टेशन आम लाेगाें के लिए शुरू

By

Published : Apr 6, 2022, 7:06 PM IST

दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी ने अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 20 स्थानों पर 27 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं. इनमें से 15 ईवी चार्जिंग स्टेशन सार्वजनिक उपयोग के लिए चालू हो गए हैं.

चार्जिंग स्टेशन
चार्जिंग स्टेशन

नई दिल्लीःनार्थएमसीडी ने 20 स्थानों पर 27 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाये हैं. इनमें से 15 जगहों पर यह सुविधा सार्वजनिक उपयोग के लिए शुरू भी हो गई है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना और संचालन सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) और ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL), DISCOM यानी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPDDL) को स्थापना और संचालन के लिए निगम द्वारा अधिकृत किया गया था.

ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए 125 से अधिक पार्किंग स्थलों के साथ-साथ सड़कों की पेशकश की गई थी. अब तक, इन तीन कंपनियों अर्थात ईईएसएल (17 स्थानों), बीईसीआईएल (17 स्थानों) और टीपीडीडीएल (20 स्थानों) द्वारा कुल 54 स्थानों का चयन किया गया है. जिसके लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा अनुमति पत्र जारी किए जा चुके हैं. अब तक, तीनों कंपनियों द्वारा 20 स्थानों पर 27 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं.साथ ही 15 ईवी चार्जिंग स्टेशन सार्वजनिक उपयोग के लिए चालू हो गए हैं.

इसे भी पढ़ेंःNDMC : रोजेदार निगम कर्मचारियों का 4:30 बजे छुट्टी का आदेश वापस

ये चार्जिंग स्टेशन रोड नंबर 44, रानी बाग, नानीवाला बाग वाणिज्यिक परिसर, एमवीआईडी अस्पताल धीरपुर मुखर्जी नगर, मंगलम प्लेस रोहिणी सेक्टर -3, नेताजी सुभाष प्लेस पीतमपुरा, टांगा स्टैंड मोती नगर, एम 2 के मार्केट मंगलम प्लेस रोहिणी, स्थानीय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स डी-ब्लॉक डीडीए मार्केट प्रशांत विहार, मल्टी लेवल अंडरग्राउंड पार्किंग मॉडल टाउन- II में स्थित है. निगम ने सभी 54 स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 30 अप्रैल 2022 की समय सीमा दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details