दिल्ली

delhi

टेस्टिंग बढ़ने की वजह से बढ़ रहे कोरोना के मरीज: एडीएम अरुण गुप्ता

By

Published : Sep 16, 2020, 3:21 AM IST

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसकी वजह से शासन प्रशासन काफी सतर्क है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने साउथ दिल्ली के एडीएम से बातचीत की.

ETV Bharat talks with South Delhi ADM Arun Gupta
एडीएम अरुण कुमार गुप्ता

नई दिल्ली:राजधानी में हर दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने साउथ दिल्ली के एडीएम अरुण गुप्ता से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की मामले बढ़ने की मुख्य रूप से 2 वजह हैं.

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है


एडीएम अरुण कुमार गुप्ता बताते हैं कि कोरोना वायरस के मामले ज्यादा टेस्टिंग होने की वजह से भी बढ़ रहे हैं और अब मेट्रो, अस्पताल, दुकान हर चीज खोल दी गई है. जिससे लोग आपस में मिल रहे हैं, इसकी वजह से भी कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि साउथ दिल्ली में टेस्ट सभी जगह पर हो रहे हैं. मोबाइल लोकेशन से भी कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं.

'बताए गए नियमों का पालन करें लोग'

वहीं इकोनामिक एक्टिविटीज को ज्यादा दिन तक तो बंद रख पाना मुश्किल है. लेकिन इतना जरूर है कि आम जनता को सरकार के बताए गए नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के सेंटर में लोग आकर कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं. अगर कोई कहीं बाहर जाता है, तो वहां पर जाकर भी उसे टेस्ट करवा लेना चाहिए
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना आम जनता के सहयोग से कोरोना वायरस से जंग नहीं जीता जा सकती. हालांकि कुछ लोग अभी सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन लोगों का चालान भी किया जा रहा है और लोगों को अवेयर भी लगातार किया जा रहा है.

'परिवार और खुद को रखें सुरक्षित'

फिलहाल अभी कोरोना वायरस की कोई दवाई नहीं आई है, इसके लिए हमें सामाजिक दूरी सैनिटाइजर और मास्क का यूज करना चाहिए और जहां कहीं भी जाएं मास्क जरूर पहन कर जाएं. वहीं कोरोना के कोई भी लक्षण दिखे, तो अपने नजदीकी सेंटर पहुंचकर जांच जरूर कराएं. ताकि आप खुद को सुरक्षित और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details