दिल्ली

delhi

ख्याला इलाके में चला बुलडोजर, लोगों ने MCD पर पक्षपात का लगाया गंभीर आरोप

By

Published : May 13, 2022, 7:32 PM IST

ख्याला इलाके में अतिक्रमण हटाने का कार्य
ख्याला इलाके में अतिक्रमण हटाने का कार्य ()

शुक्रवार को ख्याला इलाके में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानों के आगे से अतिक्रमण को तोड़ दिया गया. इस दौरान आम लोगों ने MCD पर जान-बूझकर परेशान करने का आरोप लगाया.

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में इन दिनों एमसीडी की तरफ से अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को ख्याला इलाके में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानों के आगे से अतिक्रमण को तोड़ दिया गया. इस दौरान आम लोगों ने MCD पर जान-बूझकर परेशान करने का आरोप लगाया.

दो बुलडोजर ख्याला इलाके के श्यामनगर पहुंचे और दुकानों के सामने लगे अतिक्रमण को हटाने लगे. MCD का बुलडोजर लगातार अतिक्रमण को हटाता हुआ आगे बढ़ रहा था. इस बीच लोगों की भीड़ भी जमा थी हालांकि इस इलाके में कोई विरोध तो नहीं हुआ, लेकिन लोगों ने MCD की टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत है. क्योंकि एक तो एमसीडी का दस्ता भेदभाव वाली कार्रवाई कर रहा है. किसी दुकान, दफ्तर के बोर्ड तोड़ रहा है.

ख्याला इलाके में अतिक्रमण हटाने का कार्य

उनका कहना है कि इस सड़क पर अधिकांश दुकानें अपनी सीमा में ही रह गई हैं और किसी ने अतिक्रमण नहीं किया है, इसके बावजूद एमसीडी का दस्ता सीढ़ी बोर्ड का प्लास्टर तोड़ रहा है. खुद इस अभियान को लेकर बीजेपी नेता MCD पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि यह पूरी तरह से राजनीति हो रही है और अतिक्रमण के खिलाफ तो कोई कार्रवाई हो ही नहीं रही. यह तो बस गरीबों को सताया जा रहा है.

लोगों का कहना है कि जहां अतिक्रमण है वहां से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है, बस लोगों के बोर्ड हटाकर किसी की गली उठाकर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. बीजेपी नेता इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि जहां अवैध बिल्डिंग बनी है वहा अतिक्रमण क्यों नहीं हो रहा. यह बस वोट की राजनीति हो रही है, जिसके चक्कर में आम लोगों को परेशान किया जा रहा है.

ख्याला इलाके में अतिक्रमण हटाने का कार्य

इलाके में क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर का कहना है कि वह अतिक्रमण हटाने के खिलाफ नहीं है वे खुद चाहते हैं कि अतिक्रमण हटाया जाए. लेकिन जिस तरह से भेदभाव करते हुए दुकान दफ्तर या क्लीनिक के बाहर लगे बोर्ड को तोड़ा जा रहा है वह गलत है. वह सवाल उठाते हैं कि क्या अपनी दुकान अपने दफ्तर या अपने क्लीनिक जानकारी के लिए वोट लगाना गलत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details