दिल्ली

delhi

नई दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Nov 5, 2020, 8:51 AM IST

नई दिल्ली जिला पुलिस ने त्योहारों के इस सीजन में भीड़भाड़ वाली जगहों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान में कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया.

Encroachment removal campaign by New Delhi District Police
अतिक्रमण हटाओ अभियान

नई दिल्ली:राजधानी के नई दिल्ली जिला पुलिस ने त्योहारों के इस सीजन में भीड़भाड़ वाली जगहों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान में कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया.

डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार, त्योहारों के सीजन में कई बाजारों में जरूरत से ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो जाती है और इन्हीं बाजारों में रेहड़ी-पटरी लगाने वाले विक्रेता अतिक्रमण कर लेते हैं, जिस वजह से मार्केट में खरीददारी करने आए लोगों को परेशानी होती है. इसलिए पुलिस ने जिला के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.

पुलिस की तरफ से चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत लिया गया एक्शन

यह अभियान कनॉट प्लेस, पालिका मार्केट, जनपथ, निर्माण भवन और बंगाली मार्केट में चलाया गया. इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से सेक्शन 66 दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत 97 रेडीमेड कपड़े, 92 मोबाइल कवर और 27 किताबें जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details