दिल्ली

delhi

देशभर में 21 जुलाई को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा, शाबान बुखारी ने किया एलान

By

Published : Jul 11, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 12:16 AM IST

जामा मस्जिद दिल्ली के नाइब इमाम सैयद शाबान बुखारी ने रविवार को ईद-उल-अजहा चांद देखे जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद की मरकजी रुयते हिलाल कमेटी की बैठक में चांद देखे जाने का फैसला हुआ.

Eid al-Adha will be celebrate on 21st july moon sighted
देशभर में 21 जुलाई को मनाई जाएगी ईद उल अजहा

नई दिल्ली : देशभर में 21 जुलाई को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाएगा. जामा मस्जिद दिल्ली के नाइब इमाम सैयद शाबान बुखारी ने रविवार को ईद उल अजहा चांद देखे जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद की मरकजी रुयते हिलाल कमेटी की बैठक में फैसला हुआ है कि ईद उल अजहा का चांद नजर आ गया है. 12 जुलाई 2021 को जिलहिज्जा की पहली तारीख होगी. इंशा अल्लाह 21 जुलाई बुधवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाएगा.

बता दें कि 12 जुलाई से इस्लामिक कैंलडर का आखिरी महीना शुरू हो रहा है. इस माह को जो जिलहिज्जा के नाम से जाना जाता है. इस्लाम में इस माह का बहुत अधिक महत्व होता है. इस महीने में हज यात्रा अदा की जाती है कुर्बानी भी दी जाती है. इस माह के 10वें दिन कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जाती है. इस साल 21 जुलाई को बकरीद मनाई जाएगी.

21 जुलाई को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा

ये भी पढ़ें :'ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी करना वाजिब, इसका कोई बदल नहीं हो सकता'

दिल्ली स्थित घटा मस्जिद के इमाम मौलाना वसीम का कहना है कि ईद-उल-अजहा की कुर्बानी का कोई बदल नहीं है. कुर्बानी के दिनों में अल्लाह ताला को कुर्बानी ही पसंद है. कुर्बानी के बदले सदका, खैरात इसकी जगह नहीं ले सकते.

Last Updated :Jul 12, 2021, 12:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details