दिल्ली

delhi

सत्येंद्र जैन मामले में दिल्ली में छह और गुरुग्राम में सात जगहों पर ED की छापेमारी

By

Published : Jun 6, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 12:04 PM IST

दिल्ली में ED ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर छापा मारा है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर सत्येंद्र जैन के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी कर रही है.

सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली:सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर ED ने छापा मारा है. प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के मामले को लेकर चल रही है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास सहित दिल्ली में छह और गुरुग्राम में सात स्थानों पर छापेमारी चल रही है.

धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने 30 मई को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र जैन को कोर्ट में पेश किया गया था जहां पर कोर्ट ने उन्हें 9 जून तक कस्टडी में भेजा था.

ED का छापा

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर तलाशी ली है.

सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पिछले पांच दिन से ED ने सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया हुआ है. दो दिन पहले ED ने कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि सत्येंद्र जैन का नाम न किसी FIR में है और न ही वो आरोपी हैं. मगर इसके बावजूद उनको गिरफ़्तार किया हुआ है.

इससे पहले उनके घर पर CBI और इनकम टैक्स छापे मार चुका है और उसमें कुछ बरामद नहीं हुआ. केंद्र सरकार के पास इनके ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है. आज सुबह सात बजे से उनके घर पर छापे मारे गए. ये सिर्फ राजनीतिक द्वेष के कारण एक परिवार को परेशान करने की बात है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jun 6, 2022, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details