दिल्ली

delhi

द्वारका: चोरी की बाइक पर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2021, 8:48 PM IST

द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान 43 वर्षीय चंद्रमोहन सिंह के रूप में हुई है.

dwarka police arrested thief in delhi
बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान 43 वर्षीय चंद्रमोहन सिंह के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस टीम में द्वारका से चुराई हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

ये भी पढ़ें:-सस्ती ई-रिक्शा दिलाने के नाम पर ठगी, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें:-CCTV में कैद हुई मेडिकल शॉप में लूट की वारदात, उड़ाए 35 सौ रुपये

बिंदापुर इलाके में देखी गई बाइक
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार ऑनलाइन पोर्टल के जरिए 22 दिसंबर 2020 को संजीत कुमार नाम के एक व्यक्ति द्वारा उनकी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में आगे की कार्रवाई करने और वाहन चोर की धरपकड़ के लिए द्वारका साउथ थाना एसएचओ राकेश डडवाल की देखरेख में हेड कांस्टेबल गणेश और कांस्टेबल गिरधारी लाल की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार पर पता लगाया कि चोरी हुई मोटरसाइकिल बीती शाम बिंदापुर थाना इलाके में देखी गई थी.

बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिंदापुर इलाके में रेड कर आरोपी चंद्रमोहन सिंह को पकड़ लिया और उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details