दिल्ली

delhi

हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार।

By

Published : Aug 26, 2021, 8:36 AM IST

द्वारका पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को इस साल फरवरी में कोर्ट द्वारा भगौड़ा भी घोषित किया गया था.

Dwarka police arrested absconding accused of Arms Act
हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली:द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट मामले के फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान पोचनपुर गांव के चंद्रपाल सहरावत उर्फ चंद्रु के रूप में हुई है.

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार जिले की पुलिस लगातार फरार चल रहे बदमाशों की पकड़ के लिए लगी रहती है. इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से इसके बारे में जानकारी मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ सेक्टर 23 पुलिस के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र और कॉन्स्टेबल महेंद्र की टीम ने ट्रैप लगा कर इसे पोचनपुर गाँव के पास फिरनी रोड़ से गिरफ्तार किया है.

आरोपी को इस साल फरवरी में कोर्ट द्वारा भगौड़ा भी घोषित किया गया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details