दिल्ली

delhi

शिव विहार के मेन रोड पर बारिश से भरा गंदा पानी और कीचड़, लोग परेशान

By

Published : Jan 6, 2021, 5:33 PM IST

मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार की मेन सड़क पर बारिश के बाद कीचड़ और पानी जमा हो गया है. इससे स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सालों से इस सड़क का यही हाल है. इलाके के मौजूदा विधायक को भी इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है.

Dirty water and mud filled on main road of Shiv Vihar due to rain
शिव विहार मेन रोड शिव विहार मेन रोड न्यूज शिव विहार मेन रोड पर कीचड़ शिव विहार मेन रोड पर पानी दिल्ली बारिश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार 3 दिनों से बारिश से हो रही है. इसकी वजह से सड़कों के हालात बद से बदतर हो गए हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार 33 फुटा मेन रोड का हाल बहुत खराब हो गया है. इस सड़क पर कहीं जमकर पानी भर गया तो कहीं कीचड़ जमा हो गई है. स्थानीय लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है. इस पानी और कीचड़ की वजह से अक्सर हादसे भी हो जाते हैं.

बारिश से मेन रोड बना गंदे पानी का तालाब

'नहीं हुआ समस्या का कोई समाधान'

स्थानीय निवासियों ने ईटीवी भारत को बताया कि यह सड़क कई सालों से बेकार पड़ी है. कई बार स्थानीय विधायक से इस समस्या के बारे में बात की गई, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके चलते लोगों को नारकीय जीवन जीने के लिए विवश होना पड़ रहा है. स्थानीयों ने आगे बताया कि यह सड़क शिव विहार इलाके की मेन सड़क है और इस पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा होती रहती है. इसके चलते गड्ढों में कभी-कभी वाहन भी गिर जाते हैं और लोगों को चोटें भी आ जाती हैं.

बरसात के समय सड़क के हालात बिल्कुल बेकार हो चुके हैं. जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है. विधायक का इस सड़क की तरफ कोई ध्यान नहीं है. स्थानीय लोगों ने ये भी कहा कि खराब सड़क और बरसात के पानी के चलते बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details