दिल्ली

delhi

द्वारका: रोड नंबर 226 पर लगे अधिकांश डायरेक्शन बोर्ड हैं टूटे, चालक होते हैं परेशान

By

Published : Mar 3, 2020, 5:16 PM IST

रोड नंबर 226 से आए दिन हजारों की संख्या में गाड़ियों का आना जाना होता है. लेकिन डायरेक्शन बोर्ड को लेकर प्रशासन की ऐसी लापरवाही वाहन चालकों के लिए बड़ी मुसीबत बनकर उभर रही है.

direction boards on Dwarka Roads are broken in delhi
पब्लिक पूछती है

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के द्वारका के रोड नंबर 226 पर लगे अधिकांश डायरेक्शन बोर्ड टूटे हुए हैं. जिन्हें देखकर उस रोड से आने जाने वाले लोग सोच में पड़ जाते है कि वो सही रोड पर जा रहे हैं या नहीं.

द्वारका के रोड पर लगे अधिकांश डायरेक्शन बोर्ड टूटे हुए हैं

वहीं स्थानीय निवासी ए एस छतवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि यह रोड गुरुग्राम की तरफ जाती है. इसलिए इस रोड पर द्वारका के अलावा वेस्ट दिल्ली से भी बहुत सारे लोग आते हैं. लेकिन डायरेक्शन बोर्ड की ऐसी हालत देखकर वह लोग रास्ता भूल जाते हैं. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.



लोगों के लिए मुसीबत

बता दें कि रोड नंबर 226 से आए दिन हजारों की संख्या में गाड़ियों का आना जाना होता है. लेकिन डायरेक्शन बोर्ड को लेकर प्रशासन की ऐसी लापरवाही वाहन चालकों के लिए बड़ी मुसीबत बनकर उभर रही है. ए एस छतवाल ने बताया कि इस तरह के टूटे हुए डायरेक्शन बोर्ड द्वारका के कई सेक्टर्स में देखने को मिल जाएंगे. छतवाल ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए, सड़कों पर लगे ऐसे डायरेक्शन बोर्ड का सर्वे कर उनकी मरम्मत करने की गुजारिश की है. जिससे डायरेक्शन बोर्ड की मदद से गुड़गांव की तरफ जाने वाले लोगों को आसानी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details