दिल्ली

delhi

दिल्ली में नवरात्रि के छठवें दिन मां कालका की आरती दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

By

Published : Oct 1, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 10:26 AM IST

नवरात्रि

आज नवरात्रि का छठवां दिन है. आज मां के छठवें स्वरूप कात्यायनी की पूजा की जाती है. इस अवसर पर दिल्ली के कालकाजी मंदिर में विशेष पूजा और आरती की गई.

नई दिल्ली: नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. आज इस छठवें दिन माता कालका की श्रृंगार और आरती की (Devotees worshipped Goddess Kalka) गई. बता दें कालकाजी मंदिर दिल्ली का प्रसिद्ध माता मंदिर है, यहां पर यूं तो सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन नवरात्रों में विशेष रूप से लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और माता के दर्शन करते हैं. इस बार यहां विशेष रूप से इंतजाम किए गए हैं क्योंकि बीते 2 वर्ष नवरात्रि में कोरोना वायरस की वजह से काफी पाबंदियां लगी थी.

नवरात्रि में लगातार कालकाजी मंदिर में भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और यह सिलसिला नवरात्र के 6वें दिन शनिवार को भी जारी है. सुबह से कालकाजी मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहें हैं. नवरात्रि में कालकाजी मंदिर में विशेष रूप से माता की पूजा-अर्चना और आरती के साथ-साथ माता का विशेष फूलों से सुंदर श्रृंगार भी किया गया.

मां कालका की आरती दर्शन

बता दे कालकाजी मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यताएं हैं कि जगत जननी मां जगदंबा ने रक्तबीज का संघार करने के लिए मुंह का विस्तार किया था. माता का वही विस्तारित रूप कालकाजी मंदिर में स्थापित है, जिसमें करोड़ों भक्तों की आस्था है. नवरात्र का आज छठवां दिन है और आज माता के कात्यायनी रूप की पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि के पंचमी के बाद कालकाजी मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला और बढ़ जाता है और यह क्रम नवमी तक तक जारी रहता है.

ये भी पढ़ें:नवरात्रि के तीसरे दिन की गई माता कालकाजी की भव्य आरती, देखें वीडियो...

नवरात्रि के अवसर पर मंदिर द्वारा यहां तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. मंदिर में प्रवेश के लिए चार प्रवेश बनाए गए हैं जहां पुलिस बल की तैनाती के साथ सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Oct 1, 2022, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details