दिल्ली

delhi

कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच कालकाजी मंदिर में भक्त कर रहे देवी के दर्शन

By

Published : Apr 2, 2022, 4:57 PM IST

नवरात्र की शुरुआत हो गई है. मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. कालकाजी मंदिर में भी नवरात्र के पहले दिन भारी तादाद में भक्त देवी के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां पर तमाम व्यवस्थाओं के बीच भक्त लगातार दर्शन कर रहें हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं.

Devotees doing darshan of Goddess in Kalkaji temple amidst tight security arrangements
Devotees doing darshan of Goddess in Kalkaji temple amidst tight security arrangements

नई दिल्ली : वासंतिक नवरात्र की शुरुआत हो गई है. मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. कालकाजी मंदिर में भी नवरात्र के पहले दिन भारी तादाद में भक्त देवी के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां पर तमाम व्यवस्थाओं के बीच भक्त लगातार दर्शन कर रहें हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. मंदिर प्रवेश के लिए लोटस टेंपल और मोदी मिल की तरफ से इंट्री गेट बनाए गए हैं. जहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाबलों की तैनाती जगह-जगह बड़े पैमाने पर है.

कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच कालकाजी मंदिर में भक्त कर रहे देवी के दर्शन

चप्पे-चप्पे की निगरानी CCTV कैमरों से की जा रही है. इसके अलावा अनाउंसमेंट करके लोगों को भीड़ जमा न करने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है.

कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच कालकाजी मंदिर में भक्त कर रहे देवी के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details