दिल्ली

delhi

दिल्ली में अवैध रूप से रही विदेशी महिला की गई डिपोर्ट

By

Published : Jul 16, 2022, 10:24 PM IST

दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रही एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला को डिपाोर्ट कर दिया है.

विदेशी महिला
विदेशी महिला

नई दिल्ली:राजधानी में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक को दिल्ली पुलिस ने पड़का है. एएटीएस पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रही एक नाइजीरियन महिला को पकड़ा है. इसकी पहचान Usko on Lovely Osoikhia के रूप में हुई है.


डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पकड़ के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार और एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में एएसआई दिनेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और महिला कॉन्स्टेबल पूजा की टीम का गठन किया गया था.

पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर नाइजीरियन महिला से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की लेकिन वो भारत में रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाई. इसका वीजा एक्सपायर हो चुका था.

ओवर स्टेइंग को लेकर भी वो कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए महिला को FRRO के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से डिपोर्ट करने के लिए उसे डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकन को किया डिपोर्ट

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details