दिल्ली

delhi

Delhi Vaccine Shortage: आ गई दूसरी डोज की तारीख, पर नहीं है वैक्सीन

By

Published : Jun 2, 2021, 8:22 PM IST

तीन मई से दिल्ली में 18+ का वैक्सीनेशन (delhi vaccination) शुरू हुआ था. तब जिन लोगों ने वैक्सीन ली थी, उनके दूसरी डोज की तारीख आ गई है. लेकिन दिल्ली में को-वैक्सीन ही नहीं है. ऐसे में इन युवाओं की चिंता बढ़ रही है कि अगर समय पर वैक्सीन नहीं लगी, तो क्या होगा. सुनिए क्या है ऐसे लोगों की चिंता और क्या कहते हैं विशेषज्ञ डॉक्टर.

delhi vaccine shortage
delhi vaccine shortage

नई दिल्ली: दिल्ली में, जब वैक्सीनेशन की शुरुआत (delhi vaccination) हुई, उसके कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार (central government) से पर्याप्त वैक्सीन सप्लाई की मांग करते हुए कहा था कि अगर है पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलती है, तो दिल्ली सरकार अगले तीन महीने में सभी लोगों को वैक्सीन लगा देगी. सभी को वैक्सीन लगाने की बात तो दूर, जिन लोगों के दूसरी डोज की तारीख आ गई है, उनके लिए भी वैक्सीन नहीं (delhi vaccine shortage) है.

दिल्ली में वैक्सीनेशन की शुरुआत

'10 जून से पहले नहीं मिलेगी सप्लाई'

बीते दो हफ्ते से ज्यादा समय से दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन बंद है, क्योंकि इनके लिए वैक्सीन ही नहीं है. बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने बताया था कि केंद्र सरकार की तरफ से 10 जून को वैक्सीन की सप्लाई मिलेगी. उससे पहले इन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो सकता है. ऐसे में उन लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है, जिन्होंने को-वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली वैक्सीनेशनः कल 50 हजार को लगी वैक्सीन, 18+ के सेकेंड डोज के लिए नहीं है स्टॉक

'दूसरी डोज के लिए नहीं है वैक्सीन'

18 से 44 आयु वर्ग के ऐसे कुछ लोगों ने ईटीवी भारत से चिंता साझा की है. निमेश कुमार ने सात मई को को-वैक्सीन की पहली डोज ली थी. उन्होंने बताया कि दो पहले ही इसका मैसेज आया है कि आप सेकेंड डोज ले सकते हैं, लेकिन हमारे लिए अभी कहीं को-वैक्सीन ही नहीं है. यही चिंता 40 वर्षीय महेश कुमार की भी है. उन्होंने बताया कि पांच जून को सेकेंड डोज के लिए एलिजिबल हो जाऊंगा, लेकिन दिल्ली में दूसरे डोज के लिए वैक्सीन ही नहीं है.

केंद्र पर लगाया था घोटाले का आरोप

महेश कुमार ने यहां तक कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की राजनीति में आम जनता पीस रही है. बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर वैक्सीन में घोटाले का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि जनता को फ्री में वैक्सीन देने वाली राज्य सरकारों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है, जबकि केंद्र सरकार प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन मुहैया करा रही है और वे मनमाने दाम पर लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं.

सीएम और पीएम से कर रहे अपील

इस आयु वर्ग के लोग अब वैक्सीन की चिंता में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक से अपील कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में श्याम सुंदर ने बताया कि पांच जून को उनकी सेकेंड डोज की तारीख आ जाएगी, लेकिन दिल्ली में कहीं भी को-वैक्सीन नहीं है, इसलिए स्लॉट नहीं मिल पा रहा. उन्होंने कहा कि हमें चिंता हो रही है कि अगर टाइम लैप्स हो जाए, तो क्या होगा. इन सभी की चिंताओं को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर से भी बातचीत की.

'...तो नहीं खराब होगा पहला डोज'

दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण गुप्ता का कहना है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगने के 15 दिन बाद उसका एक्सपेक्टेड असर होता है. अगर किसी कारण सिर्फ एक डोज लग पाई है, तो भी घबराने की बात नहीं है. उसमें दो-तीन महीने की देरी भी चल सकती है, पहला डोज खराब नहीं होगा. लेकिन कई लोग यह सोच रहे हैं कि अगर पहली डोज को-वैक्सीन की लगवाई है, तो दूसरी डोज कोविशील्ड की लगवा सकते हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं किया जा सकता, इसलिए जो वैक्सीन लगवाई है, उसी की दूसरी डोज का इंतजार करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details