दिल्ली

delhi

Delhi Vaccination: 45 साल से अधिक आयुवर्ग के 50 फीसदी को लगा टीका, बंद हो गई 18+ की 130 साइट्स

By

Published : Jun 15, 2021, 7:44 PM IST

दिल्ली में कुल वैक्सीनेशन (Delhi Vaccination) का आंकड़ा 61 लाख को पार कर गया है. मंगलवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (Vaccination bulletin) जारी करते हुए आतिशी ने बताया कि दिल्ली में युवाओं के लिए को-वैक्सीन (Co-Vaccine) और कोविशील्ड (Covishield) दोनों का ही स्टॉक सिर्फ एक दिन के लिए बचा है.

vaccination bulletin report
45 साल से अधिक आयुवर्ग के 50 फीसदी को लगा टीका

नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीनेशन (Delhi Vaccination) की बढ़ती रफ्तार पर फिर से ब्रेक लगने लगा है. 45+ वाली 50 फीसदी आबादी को, अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण युवाओं वाले वैक्सीनेशन सेंटर्स फिर से बंद होने लगे हैं. मंगलवार को 18+ की 130 साइट्स बंद हो गई हैं, बाकी साइट्स कल बंद हो सकतीं हैं.

दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो रही है. बीते कुछ दिनों में बड़ी संख्या में युवाओं को वैक्सीन लगाई गई है. 45+ की भी भागीदारी बढ़ रही है और इस आयु वर्ग के 50 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, लेकिन युवाओं के लिए अब फिर से वैक्सीन की किल्लत (Vaccine shortage) हो गई है. 18+ के लिए दिल्ली में को-वैक्सीन (Co-Vaccine) और कोविशील्ड (Covishield) दोनों का ही स्टॉक सिर्फ एक दिन के लिए बचा है. दिल्ली सरकार केंद्र से लगातार 18+ के लिए वैक्सीन सप्लाई की अपील कर रही है.

45+ के लिए 43 दिन का कोविशील्ड स्टॉक

45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली को आज 60,200 डोज को-वैक्सीन और 2 लाख डोज कोविशील्ड की सप्लाई मिली है. वैक्सीन की इस नई सप्लाई के बाद अब तक दिल्ली को 45+ के लिए कुल 56,20,110 डोज वैक्सीन मिल चुकी है. इसमें से अभी 7,95,000 डोज वैक्सीन बची है. इस स्टॉक में को-वैक्सीन के 1,31,000 डोज हैं और 6,64,000 डोज कोविशील्ड के हैं. इससे 45+ आयु वर्ग वालों को अगले 22 दिन तक को-वैक्सीन और 43 दिन तक कोविशील्ड लगाई जा सकती है.


ये भी पढ़ें: Delhi Corona: तीन हजार के करीब हुए सक्रिय कोरोना मरीज, तीन अप्रैल के बाद सबसे कम मौत


युवाओं के लिए बची है सिर्फ 31 हजार डोज

युवाओं की बात करें, तो दिल्ली को 18+ के लिए अब तक 10,34,910 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से कुल 31,000 डोज वैक्सीन ही बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 6 हजार डोज और कोविशील्ड के 25 हजार डोज हैं. वैक्सीन की कमी के कारण 18+ वाली वैक्सीनेशन साइट्स भी अब बंद होने लगी हैं. कल तक 102 सेंटर्स की 194 साइट्स में 18+ का वैक्सीनेशन हो रहा था, लेकिन आज इनमें से 130 साइट्स बंद करनी पड़ गईं हैं और अब सिर्फ 36 सेंटर्स की 64 साइट्स में 18+ का वैक्सीनेशन हो रहा है.

सोमवार को हुआ कुल 60,734 वैक्सीनेशन

मंगलवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी (Aam Aadmi Party Spokesperson Atishi) ने कहा कि 18+ के वैक्सीनेशन वाले बाकी सेंटर्स भी कल तक बंद हो सकते हैं. अभी कुल 626 सेंटर्स की 784 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. 14 जून को पूरी दिल्ली में 60,734 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसमें पहली डोज 40,023 लोगों को और दूसरी डोज 20,711 लोगों को लगाई गई है. दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब 61,50,931 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details