दिल्ली

delhi

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

By

Published : Jan 2, 2021, 3:09 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi top ten news till 3 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

  • बड़ी खबर: वुडलैंड अस्पताल के ICU में भर्ती हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

मीडिया सूत्र के द्वारा ये खबर दी गई है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती किया है.

  • जीटीबी अस्पताल में हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, मौजूद रहे डॉ. हर्षवर्धन

पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों से सचेत रहें.

  • कोरोना वैक्सीन दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में फ्री मिलेगी : डॉ.हर्षवर्धन

कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगी...

  • रोजाना 1 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने की तैयारी मेंं दिल्ली सरकार: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ड्राई रन से इस बात का अंदाजा लग जाएगा कि जब असल में वैक्सीनेशन की बारी आएगी तब क्या कुछ चुनौतियां सामने होंगी. उन्होंने कहा कि अभी तक सिस्टम में कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है.

  • बूटा सिंहः 'गाय-बछड़ा' की जगह कांग्रेस को 'हाथ का पंजा' सिंबल देने वाला सितारा अस्त

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सरकार में देश के गृह मंत्री रहे बूटा सिंह का शनिवार को दिल्ली AIIMS में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि बूटा सिंह की काफी दिनों से तबीयत नासाज चल रही थी, जिसका दिल्ली AIIMS में इलाज चल रहा था...

  • मौसम: सर्दी का सितम बरकरार, कई इलाकों में हुई हल्की बारिश

बीते दिन तापमान के सारे रिकॉर्ड टूटने के बाद आज भी दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली में बारिश हो सकती है...

  • DU: हाई रैंकर्स का एसओएल में दिखा रुझान, 2 हजार से ज्यादा छात्रों ने लिया दाखिला

डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में भी छात्रों का रुझान देखने को मिला. जिसमें लगभग 2 हजार से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में भले ही गत वर्ष के मुकाबले कम दाखिले हुए हैं, लेकिन इस बार हाई रैंकर्स ने भी डिस्टेंस मोड लर्निंग को ही प्राथमिकता दी है.

  • गाजियाबाद: धरनास्थल पर लगाए गए शौचालय में किसान ने लगाई फांसी

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन जारी है. गाजियाबाद और दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच से आज दूसरी बुरी खबर आई है. धरना स्थल पर लगाये गए शौचालय में किसान ने फांसी लगाई...

  • आंदोलन का 38वां दिन : केंद्र के साथ वार्ता विफल होने पर सख्त कदम उठाएंगे किसान

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन जारी है. गाजियाबाद और दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच से आज दूसरी बुरी खबर आई है...

  • पिछले 24 घंटे में 19,078 नए मामले, 224 मौतें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल (1 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,39,41,658 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,29,964 सैंपल कल (एक जनवरी) टेस्ट किए गए...

ABOUT THE AUTHOR

...view details