दिल्ली

delhi

मौसम ने ली सुहानी करवट, दिल्ली में आ रही शिमला वाली फीलिंग

By

Published : May 23, 2022, 11:07 AM IST

दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने सुहानी करवट ली है. तेज हवाओं और बारिश के कारण लोग दिल्ली में शिमला वाली फीलिंग ले रहे हैं. स्कूल जाने वाले बच्चे और दफ्तर जाने वाले लोगों को भी इस ठंड के कारण काफी आराम नसीब हो रहा है.

delhi today weather
delhi today weather

नई दिल्ली:झमाझम बारिश ने दिल्ली का मौसम सुहाना कर दिया है. जहां पिछले कुछ दिनों से दिल्लीवासी भीषण गर्मी से त्रस्त थे, वहीं अब सोमवार को हुई बारिश से दिल्ली के मौसम ने सुहानी करवट ली है. तेज हवाओं के बीच बरसात होने से दिल्लीवासी शिमला वाली फीलिंग ले रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले दिनों तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसके चलते सुबह 10 बजे के बाद घर से निकलना भी मुश्किल हो गया था, लेकिन अब मौसम में आए इस बदलाव के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है.

लोगों का कहना है कि अब दिल्ली का मौसम शिमला जैसा हो गया है. मौसम में ठंडक है, स्कूल जाने वाले बच्चे और दफ्तर जाने वाले लोगों को भी इस ठंड के कारण काफी आराम नसीब हो रहा है. महिलाओं का कहना है कि जिस तरह से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा था, दिनभर भीषण गर्मी का प्रकोप रहता था, उसकी वजह से दिन भर घर के अंदर Ac में रहने को मजबूर थे, लेकिन अब मौसम में इतना ठंडापन आ गया है कि AC चलाने की जरूरत नहीं है. वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना है कि मौसम में इतने बड़े स्तर पर बदलाव की कोई संभावना ही नजर नहीं आ रही थी. लोगों का कहना है कि मौसम इस कदर ठंडा हो गया है, जिससे ऐसा लग रहा है कि ठंड की शुरुआत हो.

दिल्ली में आ रही शिमला वाली फीलिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details