दिल्ली

delhi

संगम विहारः करोड़ों की लागत से बनी सड़क 7 महीने में ध्वस्त, जांच की मांग

By

Published : Sep 19, 2022, 3:20 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

दिल्ली के संगम विहार इलाके में 9.23 करोड़ रुपए की लागत से बनी सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की सड़क महज से 7 महीने में ध्वस्त हुई. इसको लेकर पूर्व विधायक शीशपाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार और विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की मांग की.

नई दिल्ली:संगम विहार इलाके में 9.23 करोड़ रुपए की लागत से बनी दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की सड़क महज 7 महीने में ही जगह-जगह से टूटनी शुरू हो गई. हालात इस कदर खराब है कि जो सड़क लगभग डेढ़ फुट बनाई जानी थी, वह सड़क महज दो से 3 इंच ही बनी है. इसके चलते संगम विहार के रतिया मार्ग पर जगह-जगह सड़क पर दरारें आ गई हैं और सड़क टूटने लगी है. इस मामले को लेकर आरडब्ल्यूए और स्थानीय लोगों ने पैदल मार्च कर आम आदमी पार्टी के विधायक एवं दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

संगम विहार इलाके की महिलाएं भी टूट रही सड़कों से बेहद परेशान हैं. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (Resident Welfare Association) और इलाके के लोग दिल्ली सरकार के सड़क बनाने वाले सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग एवं विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं. पूरे मामले की जांच कराने के लिए शिकायत भी कर रहे हैं.

करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क ध्वस्त

ये भी पढ़ें:दिल्ली एनसीआर का बढ़ रहा प्रदूषण स्तर, Red Zone में पहुंचा इस इलाके का AQI...


बता दें, दिल्ली के संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के रतिया मार्ग सड़क को पिछले कई महीनों पहले ही बनाया गया था, लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद यह सड़क जगह-जगह टूटती हुई नजर आ रही है. इसको लेकर पूर्व विधायक शीशपाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

लोगों ने कहा कि दिल्ली सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात करती है, लेकिन उनके विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. करोड़ों रुपए की लागत से यह सड़क बनाई गई थी लेकिन महज 7 महीने के भीतर ही यह टूट गई. इसकी हम जांच की मांग करते हैं और जब इन लोगों को पता चला कि हम प्रदर्शन करने वाले हैं तो उससे पहले ही थोड़ी बहुत लीपापोती करते हुए जगह-जगह के खड्डे भर दिये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details