दिल्ली

delhi

#DelhiPollutionUpdate : राजधानी में फिर प्रदूषण का प्रकोप, AQI हुआ खराब श्रेणी में दर्ज

By

Published : Mar 8, 2022, 8:36 AM IST

दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. आज दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली का AQI 268 दर्ज किया गया है.

दिल्ली एनसीआर प्रदूषण स्तर
दिल्ली एनसीआर प्रदूषण स्तर

नई दिल्ली : दिल्ली-NCR के प्रदूषण स्तर में इजाफा हुआ है. दिल्ली का वायु प्रदूषण का स्तर (Delhi Pollution Level) 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली का AQI 268 दर्ज किया गया है. दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 'मध्यम' तो कुछ इलाकों में 'अत्यंत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का AQI 268 दर्ज किया गया है जो की 'खराब' श्रेणी में है. वहीं NCR की बात करें तो गाजियाबाद का AQI 304, फरीदाबाद का 247 और गुरुग्राम का 224 दर्ज किया गया है जो कि 'खराब' श्रेणी में है. आइए जानते हैं दिल्ली-NCR में आज का प्रदूषण का स्तर-

दिल्ली एनसीआर प्रदूषण स्तर

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान होता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details