दिल्ली

delhi

#DelhiPollutionUpdate : दिल्ली में अब भी खराब है हवा, AQI 280

By

Published : Jan 28, 2022, 8:51 AM IST

कोहरे और धुंध में लिपटे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. कई इलाकों में प्रदूषण स्तर में बदलाव भी देखने को मिला है. आज दिल्ली का AQI 280 दर्ज किया गया.

DELHI POLLUTION UPDATE
DELHI POLLUTION UPDATE

नई दिल्ली : दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिला हैं. दिल्ली का वायु प्रदूषण का स्तर (Delhi Pollution Level) 'खराब' क्षेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली का AQI 280 दर्ज किया गया है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर अलग-अलग दर्ज किया गया है. वहीं एनसीआर क्षेत्र में भी गाजियाबाद का AQI 149 और नोएडा का AQI 194 दर्ज किया गया है.

दिल्ली में अब भी खराब है हवा

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details