दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स स्क्वाड ने दो ड्रग पैडलर पकड़े, 25 लाख रुपये की नशीली दवाईयां बरामद

By

Published : Sep 20, 2022, 1:36 PM IST

Etv Bharat

दिल्ली वेस्ट जिले की नारकोटिक्स स्क्वायड (Narcotics Squad) की टीम ने दो ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 25 लाख रुपए की अलग-अलग नशीली दवाईयां भी बरामद हुई हैं. नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर दोनों ही आरोपी को तिलक नगर थाना पुलिस को सौंप दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली वेस्ट जिले की नारकोटिक्स स्क्वायड (Narcotics Squad) की टीम ने नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले दो ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके कब्जे से 25 लाख रुपये की अलग-अलग नशीली दवाईयां भी बरामद की है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को एक स्पेसिफिक इनपुट मिला कि जतिन नाम का आरोपी एक अफगान नागरिक से तिलक नगर इलाके में मिलकर उसे दवाइयों की खेप देने वाला है. जानकारी मिलते ही नारकोटिक्स स्क्वायड के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ढाका की निगरानी में तेजतर्रार पुलिस वालों की एक टीम बनाई गई और तिलक नगर के कृष्णा पार्क इलाके में टीम द्वारा उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. जब बाइक पर सवार होकर दवाइयों की खेप लेकर जतिन वहां पहुंचा, तभी टीम ने जतिन और उस अफगान नागरिक तरनदीप सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

दो ड्र्ग पैडलर

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 50 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने ठीक उस वक्त रेड किया जब आरोपी नशीली दवाओं का हिसाब किताब कर रहे थे. नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने इनके कब्जे से 8,810 अल्प्राजोलम टैबलेट और ट्रामाडोल की 1000 टैबलेट के साथ-साथ 3100 कैप्सूल मौके से बरामद किया. जब जतिन के घर की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके घर से काफी मात्रा में इन दोनों नशीली दवाओं की खेप पकड़ी गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल 97 हजार 10 टैबलेट अल्प्राजोलम के बरामद किए गए, जिसका वजन लगभग 10 किलोग्राम है. ट्रामाडोल टैबलेट और कैप्सूल की कुल संख्या 6600 है जिसका वजन लगभग 3 किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है.

पुलिस ने यह भी बताया की तरनजीत सिंह का जन्म अफगानिस्तान में हुआ है. यह दोनों मिलकर यहां ड्रग पैडलिंग की वारदातों को बाइक के जरिए अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर दोनों ही आरोपी को तिलक नगर थाना पुलिस को सौंप दिया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details