दिल्ली

delhi

कांग्रेस मुख्यालय पर हुई घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने दर्ज करायी एफआईआर, जानिये क्या लगाये आराेप

By

Published : Jun 16, 2022, 4:39 PM IST

कानून व्यवस्था के विशेष आयुक्त सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि शुक्रवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से पूछताछ करेगा. इसे लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शुक्रवार को भी नई दिल्ली में प्रदर्शन कर सकते हैं. पुलिस ने इसे लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों से संपर्क किया है. उन्हें बताया गया है कि यहां पर धारा 144 लगी हैं. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि लुटियन जोन में केवल जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जा सकता है.

कांग्रेस मुख्यालय
कांग्रेस मुख्यालय

नई दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय पर बुधवार को हुई घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. लेकिन यह एफआईआर कांग्रेस की शिकायत पर नहीं बल्कि पुलिस की शिकायत पर दर्ज हुई है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड पर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. विशेष आयुक्त सागरप्रीत हुड्डा ने इसकी पुष्टि की है.

कानून व्यवस्था के विशेष आयुक्त सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि शुक्रवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से पूछताछ करेगा. इसे लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शुक्रवार को भी नई दिल्ली में प्रदर्शन कर सकते हैं. पुलिस ने इसे लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों से संपर्क किया है. उन्हें बताया गया है कि यहां पर धारा 144 लगी हैं. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि लुटियन जोन में केवल जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जा सकता है. ये हाई सिक्योरिटी वाला क्षेत्र है जहां प्रदर्शन करना गैर कानूनी है. पुलिस ने पदाधिकारियों से कहा है कि अगर उन्हें कोई प्रदर्शन करना है तो वह जंतर मंतर पर कर सकते हैं.

कानून व्यवस्था के विशेष आयुक्त ने क्या कहा, देखिये वीडियाे में.

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली उपराज्यपाल आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

विशेष आयुक्त सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि उनके मुख्यालय के अंदर घुसकर बदसलूकी की गई. वहां पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी. इस दौरान लोगों को जब पुलिस पकड़ रही थी तो वह अंदर की तरफ भागे जहां से पुलिस ने उन्हें पकड़ा था. भीड़ ने वहां बैरिकेड तोड़ा है और पुलिस के साथ मारपीट की है. इसे लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं कांग्रेस नेताओं की तरफ से मिली शिकायत पर भी जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details