दिल्ली

delhi

Delhi Police : राहगीरों से स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश अरेस्ट, चोरी की बाइक बरामद

By

Published : Aug 8, 2022, 8:01 PM IST

द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस (Delhi Police AATS Team) की सफलता के बाद डीसीपी एम. हर्षवर्धन (DCP M. Harsh Vardhan) के अनुसार आरोपी रवि उर्फ राहुल पर लूट, स्नैचिंग और चोरी जैसे 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अजय, लूट और चोरी के 04 मामलों में लिप्त रहा है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने रणहौला, मोहन गार्डन और डाबड़ी थाने के 5 मामलों का खुलासा किया है.

Delhi Police Dwarka District AATS Team Two Criminals Arrested
राहगीरों से स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश अरेस्ट

नई दिल्ली:द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस (Delhi Police AATS Team) ने मोहन गार्डन थाना इलाके में एक के बाद एक स्नैचिंग की वारदातों (Snatching in Delhi Area) को अंजाम देने वाले 2 सक्रिय बदमाशों को पकड़ा (Two Criminals Arrested ) है. जिनकी पहचान, रवि उर्फ़ राहुल और अजय उर्फ मुन्नी के रूप में हुई है. ये मोहन गार्डन और रणहौला इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से चोरी की 2 बाइक बरामद (Stolen Bikes Recovered) की गई है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन (DCP M. Harsh Vardhan) के अनुसार आरोपी रवि उर्फ राहुल पर लूट, स्नैचिंग और चोरी जैसे 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अजय, लूट और चोरी के 04 मामलों में लिप्त रहा है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने रणहौला, मोहन गार्डन और डाबड़ी थाने के 5 मामलों का खुलासा किया है.

डीसीपी ने बताया कि 31 जुलाई को मोहन गार्डन थाने की पुलिस को स्नैचिंग की दो शिकायतें मिली थीं, जिनमें शिकायतकर्ताओं ने बताया कि बाइक सवार 2 युवकों ने विपिन गार्डन एक्सटेंशन में उनसे उनका मोबाइल छीन लिया और फिर मौके से फरार हो गए. शिकायतकर्ताओं के बयान के आधार पर मामलों को दर्ज कर जांच शुरू की गई. जिले में स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए और स्ट्रीट क्राइम को कंट्रोल करने के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई मदन लाल, एएसआई विजय, दिनेश, हेड कांस्टेबल सोनू और अन्य की टीम का गठन कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया.

पुलिस टीम ने मौके के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर आरोपियों के एंट्री और एग्जिट रुट का पता लगा कर, सूत्रों को सक्रिय किया. आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और उन्हें सूत्रों से कई स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में शामिल रहे 2 बदमाशों के मोहन गार्डन स्थित पीपल रोड पर फिर से वारदात को अंजाम देने की नीयत से आने का पता चला. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस टीम पीपल रोड स्थित महावीर हॉस्पिटल के पास ट्रैप लगा कर संदिग्धों का इंतजार करने लगी. थोड़ी ही देर बाद वहां बाइक सवार दो संदिग्ध पहुंचे, जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस की मुस्तैदी के आगे वो कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

पूछताछ में उनकी पहचान रवि और अजय के रूप में हुई. जांच में बाइक के रणहौला थाना इलाके से चोरी का पता चला, जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपियों ने मोहन गार्डन थाना इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के बात स्वीकारी. उन्होंने बताया कि उस दिन उन्होंने और भी स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. पूछताछ में उनके खुलासे के बाद पुलिस ने डाबड़ी थाना इलाके से चोरी गयी एक बाइक और बरामद की.

इन मामलों में दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. इनकी गिरफ्तारी से 5 मामलों का खुलासा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details