दिल्ली

delhi

अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे BJP नेता हिरासत में

By

Published : Nov 4, 2020, 8:29 PM IST

पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिनके खिलाफ बिना इजाजत भीड़ इकट्ठा करने के चलते दिल्ली पुलिस केस भी दर्ज कर सकती है.

Delhi Police detained BJP leaders protesting against Arnab Goswami arrest at Congress headquarters
अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय पर मुंबई में वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिना इजाजत भीड़ इकट्ठा करने के चलते दिल्ली पुलिस इन नेताओं के खिलाफ केस भी दर्ज कर सकती है. इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, जय वीर राणा, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार तमाम नेता शामिल थे.

भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया


बताया गया कि दिल्ली पुलिस एक्ट के सेक्शन 65 के तहत इन सभी को हिरासत में लेकर तुगलक रोड थाने ले जाया गया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि वह अपनी आवाज तब तक उठा रहे थे रहेंगे जब तक कि अर्णब गोस्वामी की रिहाई नहीं हो जाती. उन्होंने इसे लोकतंत्र में पत्रकारों की आवाज दबाने की कोशिश बताया.


'विकृत मानसिकता का परिचय'

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आपातकाल के दौरान भी कांग्रेस ने पत्रकारों के साथ इसी तरह का अमानवीय व्यवहार किया था. जिस तरह से आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर अर्णब गोस्वामी के साथ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कृत्य से कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी विकृत मानसिकता का परिचय दिया है. प्रदर्शन में भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details