दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, एक पर हत्या के मामले दर्ज

By

Published : Jan 6, 2022, 2:07 PM IST

दिल्ली पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक सचिन के खिलाफ गाजियाबाद में हत्या के मामले दर्ज है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिला की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस की क्रैक टीम ने इलाके में सक्रिय दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से अलग-अलग इलाकों से चुराई गई दो बाइक, एक स्कूटी और एक मोबाइल बरामद किया गया है. डीसीपी साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मेंद्र और सचिन के तौर पर हुई है. दोनों दिल्ली से सटे गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

क्रैक टीम ने सबसे पहले जीटीबी एनक्लेव से धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया. पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि वह सचिन के साथ मिलकर क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता है. इसके बाद सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया गया. धर्मेंद्र ने खुलासा किया कि उसने अब तक दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुका है. वहीं, सचिन के खिलाफ गाजियाबाद में हत्या के मामले दर्ज है.

दिल्ली अपराध समाचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details