दिल्ली

delhi

लुटेरों एवं झपटमारों पर भारी पड़ी पुलिस, तीन बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2021, 10:07 PM IST

दिल्ली पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक झपटमार और एक लुटेरे को पहाड़गंज इलाके से जबकि एक लुटेरे को कमला मार्केट इलाके में गिरफ्तार किया गया है.

delhi police arrested snatchers and robbers
delhi police arrested snatchers and robbers

नई दिल्ली:पहाड़गंज एवं कमला मार्केट इलाके में झपटमारी एवं लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से एक झपटमार और एक लुटेरे को पहाड़गंज इलाके से जबकि एक लुटेरे को कमला मार्केट इलाके में गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से झपटा गया मोबाइल एवं नकदी भी पुलिस टीम ने मौके पर ही बरामद कर ली. फिलहाल तीनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार 20 अक्टूबर की रात गोरखपुर निवासी शमशाद ने पुलिस को कॉल कर बताया कि रानी झांसी रोड के पास उससे लूटपाट हुई है. बदमाश ने हमला कर उससे दो हजार रुपये लूट लिए हैं. उसने यह भी बताया कि लुटेरे को पकड़कर वह मौके पर खड़ा है. इसकी जानकारी पर एएसआई मंजीत सिंह सिपाही दीपक के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पर शमशाद ने समीर नामक युवक को पकड़ रखा था. पुलिस टीम ने समीर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास मौजूद दो हजार रुपये बरामद कर लिए. इसे लेकर लूट का मामला पहाड़गंज थाने में दर्ज किया गया है.

पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया से मिला आइडिया, पति-पत्नी ने ठरकियाें से वसूले करोड़ों रुपये

दूसरे मामले में बीते 16 अक्टूबर को कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज रहने वाली नेहा गुप्ता ने अपना आईफोन झपटे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप उनके साथ यह वारदात हुई है. पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि पहाड़गंज निवासी राजन ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर झपटा गया मोबाइल उससे बरामद कर लिया. झपटमारी में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. यह स्कूटी रूप नगर इलाके से चोरी की गई थी. पूछताछ में पता चला कि वह नबी करीम का घोषित बदमाश है और उसके खिलाफ पहले से 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पढ़ें:गाजीपुर बॉर्डर: न हटा टेंट-न खुला ताला, टिकैत के दावों में कितनी सच्चाई ?

एक अन्य मामले में कमला मार्केट थाने में तैनात सिपाही सुमित 21 अक्टूबर को गश्त कर रहा था. इस दौरान उसने चोर-चोर की आवाज सुनी जो राजीव कुमार नामक शख्स चिल्ला रहा था. सिपाही उधर की तरफ भागा और पीछा कर शिकायतकर्ता की मदद से एक शख्स को पकड़ लिया. उसकी पहचान अकरम के रूप में की गई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह उसका मोबाइल छीन कर भाग रहा था. उसके पास से झपटा गया मोबाइल भी बरामद हो गया. इस बाबत पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी अकरम आईपी एस्टेट थाने का घोषित बदमाश है और उसके खिलाफ 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है और इसकी पूर्ति के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details