दिल्ली

delhi

Delhi News update: ट्विटर समेत सात पर एफआईआर, फिर बढ़े ईंधन के दाम, 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 16, 2021, 9:10 AM IST

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव (corona positive), कहां हुई कोरोना से मौत (corona death), जानिए एक नजर में...

DELHI NEWS UPDATE 9 AM
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

  • Delhi Weather: आज फिर हैं बारिश की संभावनाएं, 36 डिग्री तक रह सकता है तापमान

गाल की खाड़ी में बन रहे दबाव के चलते आज दिल्ली में बादलों के बरसने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक बना रह सकता है. पूर्वानुमान है कि दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं सुबह का तापमान यहां 26 डिग्री तो दिन में यह 36 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.

  • ट्विटर समेत सात पर एफआईआर, कंपनी ने नियुक्त किया आईसीईओ

यूपी में गाजियाबाद जिले के लोनी में हुई घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि ट्विटर ने वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया. वहीं ट्विटर ने पहली बार भारत के लिए अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति की है.

  • Delhi Fuel Price Update: अभी और रुलाएगा पेट्रोल-डीजल, आज फिर बढ़े दाम

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसी बीच आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम 29 पैसे बढ़ गए. साथ ही CNG के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

  • इजराइल दूतावास धमाका : NIA ने रिलीज किया वीडियो

इजराइली दूतावास के बाहर हुए बम विस्फोट को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वीडियो ने जारी किए हैं. वीडियो में दो युवक दूतावास के बाहर संदिग्ध हालात में दिख रहे हैं.

  • AAP सांसद संजय सिंह का आरोप- भाजपा ने मेरे घर पर हमला कराया, FIR दर्ज

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि उनके घर पर हमला हुआ है. संजय सिंह ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे घर पर हमला हुआ है और इसके लिए उन्होंने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

  • Delhi Vaccination: 45 साल से अधिक आयुवर्ग के 50 फीसदी को लगा टीका, बंद हो गई 18+ की 130 साइट्स

दिल्ली में कुल वैक्सीनेशन (Delhi Vaccination) का आंकड़ा 61 लाख को पार कर गया है. मंगलवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (Vaccination bulletin) जारी करते हुए आतिशी ने बताया कि दिल्ली में युवाओं के लिए को-वैक्सीन (Co-Vaccine) और कोविशील्ड (Covishield) दोनों का ही स्टॉक सिर्फ एक दिन के लिए बचा है.

  • अमीन पठान चौथी बार चुने गए दरगाह कमेटी के चेयरमैन, मुनव्वर खान बने वाइस प्रेसिडेंट

दरगाह कमेटी ख्वाजा साहब अजमेर (Dargah Committee Khwaja Sahib Ajmer) के वार्षिक चुनाव मंगलवार को दिल्ली में साकेत स्थित सेंट्रल वक्फ कांउसिल (Central Waqf Council) अल्पसंख्यक मंत्रालय (minority ministry) के अवर सचिव नदीम खान की उपस्थिति में सम्पन्न हुए. दरगाह कमेटी (Dargah Committee) ने एक बार फिर पूर्ण सहमति से अमीन पठान को चेयरमैन पद के लिए चुना. वहीं, वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए कमेटी ने मुनव्वर खान का चयन किया.

  • Ram Mandir Land Scam: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- ट्रस्ट पर उंगली उठना, पीएम की विश्वनीयता पर सवाल

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) द्वारा राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि सीएम योगी ने इस पर रिपोर्ट मांगी है, लेकिन उन्हें सब मालूम है, घोटाला करने वाले लोगों को सजा देनी चाहिए.

  • विरोध का अधिकार, मौलिक अधिकार है, इसे आतंकी गतिविधि करार नहीं दिया जा सकता

दिल्ली हाईकोर्ट ने जेएनयू की छात्रा को जमानत प्रदान करते हुए कहा कि सरकार यूएपीए के तहत आतंकी गतिविधि की परिभाषा का मनमाफिक इस्तेमाल कर रही है. इस कानून में इसकी परिभाषा अस्पष्ट है. कोर्ट ने कहा कि सरकार को समझना चाहिए, विरोध का अधिकार मौलिक अधिकार है. इसे आतंकी गतिविधि नहीं ठहरा सकते.

  • गलवान के वीर : भारतीय सेना ने शहीदों के सम्मान में जारी किया गीत

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जांबाज शहीद हुए थे. भारतीय सेना ने गलवान के शहीदों के सम्मान में 'गलवान के वीर' टाइटल के साथ एक गीत जारी किया है. पद्मश्री से सम्मानित पार्श्वगायक हरिहरन (Hariharan) ने इस गीत को आवाज दी है. इस शानदार प्रस्तुति के साथ ईटीवी भारत की ओर से भी गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि.

ABOUT THE AUTHOR

...view details