दिल्ली

delhi

TOP TEN NEWS @11AM: पीएम मोदी ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

By

Published : Oct 20, 2021, 11:02 AM IST

जानिए, पीएम मोदी ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, 26 नवंबर से शुरू होगी दिल्ली-कुशीनगर फ्लाइट : ज्योतिरादित्य सिंधिया, टीवी देखने को लेकर कैदियों में झगड़ा, पेन से हमला कर किया घायल, बस एक क्लिक में पढ़िए.

TOP TEN NEWS
TOP TEN NEWS

  • पीएम मोदी ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे.

  • 26 नवंबर से शुरू होगी दिल्ली-कुशीनगर फ्लाइट : ज्योतिरादित्य सिंधिया

दिल्ली और कुशीनगर के बीच की डायरेक्ट फ्लाइट 26 नवंबर से शुरू होगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी जानकारी दी.

  • कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट: प्रदेश का सबसे लंबा रनवे, जानें खासियतें

पीएम मोदी आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन करेंगे. ये उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. इस एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट श्रीलंका के कोलंबो से आएगी, जिसमें 125 यात्रियों समेत बौद्ध भिक्षु होंगे.

  • वैश्विक तेल व गैस क्षेत्र के सीईओ व विशेषज्ञों से आज बातचीत करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए वैश्विक तेल और गैस क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेंगे.

  • उत्तराखंड में आफत की बारिश, अब तक 46 की मौत, जायजा लेने आज देहरादून जाएंगे अमित शाह

उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने हल्द्वानी के क्षतिग्रस्त गोला पुल का निरीक्षण किया. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.

  • लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर आज सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में उच्चतम न्यायालय आज सुनवाई करेगा. इस घटना में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की एक पीठ मामले पर सुनवाई करेगी.

  • सावधान! साथ रखकर चलें पीयूसी, वरना कट सकता है 10 हजार का चालान

दिल्ली में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में हर वर्ष राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है. दिल्ली में लोगों को प्रदूषण का सामना न करना पड़े. ऐसे में परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है.

  • Valmiki Jayanti 2021: महर्षि वाल्मीकि जयंती आज, पढ़ें जन्म से जुड़ी कथाओं के बारे में

एक अन्य कथा के अनुसार, प्रचेता नाम के एक ब्राह्मण के पुत्र, उनका जन्म रत्नाकर के रूप में हुआ था, जो कभी डकैत थे. नारद मुनि से मिलने से पहले उन्होंने कई निर्दोष लोगों को मार डाला और लूट लिया, जिन्होंने उन्हें एक अच्छे इंसान और भगवान राम के भक्त में बदल दिया.

  • टीवी देखने को लेकर कैदियों में झगड़ा, पेन से हमला कर किया घायल

दिल्ली के तिहाड़ जेल में आए दिन कैदियों के बीच मारपीट होती रहती है. ताजा मामला टीवी देखने को लेकर शुरू हुआ. इसमें एक कैदी ने दूसरे पर पेन से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

  • किशनगढ़ में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले चार शार्प शूटर गिरफ्तार, CCTV फुटेज आया सामने

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल ने किशनगढ़ में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले चार शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details