दिल्ली

delhi

लॉकडाउन लगते ही शुरू हुआ पलायन, दिल्ली सरकार बनाएगी स्पेशल कमेटी

By

Published : Apr 20, 2021, 11:36 AM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मद्देनजर स्थिति लगातार गम्भीर होती जा रही है. बिगड़ती स्थिति को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार ने 6 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ ही बीती शाम दिल्ली के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई.

delhi govt to setup committee to tackle migration
पलायन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा होते ही प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. मजदूरों के इस पलायन की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार एक स्पेशल कमेटी गठित करने वाली है.

ये भी पढ़ें:-कोरोना कहर: CISCE ने भी 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा कैंसिल की

स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मद्देनजर स्थिति लगातार गम्भीर होती जा रही है. बिगड़ती स्थिति को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार ने 6 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ ही बीती शाम दिल्ली के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई.

सीएम ने की थी अपील

प्रवासी मजदूरों के प्रवास की इस समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार एक स्पेशल कमेटी गठित करने जा रही है. यह कमेटी दिल्ली सरकार को इस समस्या से निबटने का सुझाव देगी. आपको बता दें कि लॉक डाउन की घोषणा के दौरान सीएम केजरीवाल ने प्रवासी लोगों से अपील की थी कि अपने घरों को न जाएं, यही रहें, छोटा लॉक डाउन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details