दिल्ली

delhi

कोरोना: दूसरे चरण में सीरो सर्वे कराने के लिए प्रोटोकॉल जारी करने की तैयारी

By

Published : Jul 28, 2020, 1:16 PM IST

दिल्ली सरकार एक अगस्त से दूसरे चरण का सीरो सर्वे करने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी की मानें तो सरकार की योजनाएं इस बार हर जिले से 2500 सैंपल एकत्रित करने की है. यानि दिल्ली के 11 जिलों से 25-25 सौ लोगों के खून के नमूने लेकर सर्वे किया जाएगा.

delhi govt conduct second phase sero survey over corona from August 1
दिल्ली सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके लोगों का पता लगाने के लिए दिल्ली सरकार एक अगस्त से दूसरे चरण का सीरो सर्वे करने जा रही है. इस दौरान हर पांचवें घर से सैंपल लिया जाएगा.

दूसरे चरण का सीरो सर्वे करने की तैयारी



पहले कराए गए सर्वे में हर चौथा शख्स था संक्रमित

दिल्ली में 27 जून से 6 जुलाई तक पहले चरण में सीरो सर्वे कराया गया था. जिसके नतीजे चौंकाने वाले सामने आए थे. इस सर्वे में पाया गया कि दिल्ली की एक चौथाई आबादी को कोरोना संक्रमण हुआ और वे ठीक भी हो गए. सरकार इस बार पिछली बार से अधिक सैंपल सर्वे के लिए एकत्रित करेगी. पिछली बार 22000 से अधिक सैंपल लिए गए थे.


प्रत्येक जिले से 2500 लिए जाएंगे सैंपल

स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी की मानें तो सरकार की योजनाएं इस बार हर जिले से 2500 सैंपल एकत्रित करने की है यानि दिल्ली के 11 जिलों से 25-25 सौ लोगों के खून के नमूने लेकर सर्वे किया जाएगा, यह देखने के लिए कि इनमें से कितने लोग कोरोना संक्रमित हुए और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी.


हर पांचवें घर से लिया जाएगा सैंपल

जिस इलाके में सर्वे होगा, वहां से हर पांचवें घर से सैंपल एकत्रित किया जाएगा. सैंपल तभी लिया जाएगा जब उसमें किसी को पहले कोरोना का कोई लक्षण नहीं आया होगा. उसने अभी तक एक बार भी जांच नहीं कराई होगी. अगले एक-दो दिन में सरकार सर्वे को लेकर प्रोटोकॉल भी जारी कर देगी.


पहले चरण में जून में हुआ था सीरो सर्वे

दिल्ली में सीरो सर्वे जो 27 जून से शुरू हुआ था, सर्वे का काम 6 जुलाई को पूरा हुआ था. इसके लिए कुल 22,823 नमूने लिए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने परिणामों का विश्लेषण किया था. जिससे कोविड के खिलाफ प्रशासन को अपनी रणनीति के पुनर्मूल्यांकन में मदद मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details