दिल्ली

delhi

दिल्ली की 25 फीसदी युवा आबादी को लगी वैक्सीन, सिर्फ 3 दिन का स्टॉक बचा

By

Published : Jun 27, 2021, 7:00 PM IST

पूरी दिल्ली में शनिवार को रिकॉर्ड 2.07 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई. रविवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अब बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन हो रहा है और अब तक 25 फीसदी युवा आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. आपको बता दें कि दिल्ली में अब सिर्फ 3 दिन का वैक्सीन स्टॉक बचा है.

delhi vaccination update
दिल्ली वैक्सीनेशन अपडेट

नई दिल्ली : वैक्सीन की सप्लाई (Vaccine Supply) मिलने के साथ ही दिल्ली में वैक्सीनेशन (Delhi Vaccination) का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. हालांकि रविवार को ज्यादातर वैक्सीनेशन केंद्र बंद रहने के कारण वैक्सीनेशन का आंकड़ा काफी कम रहा, लेकिन शनिवार को पूरी दिल्ली में रिकॉर्ड 2,07,559 लोगों को वैक्सीन दी गई. कल ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी एक दिन में वैक्सीनेशन का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंचा हो.


1.58 हज़ार से ज्यादा युवाओं को लगी वैक्सीन

शनिवार को जिन 2.07 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी, उनमें 1.58 लाख से ज्यादा 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग वाले लोग थे. शनिवार को कुल 1,72,641 को पहली डोज और 34,918 को दूसरी वैक्सीन डोज लगाई गई. दिल्ली को कल फिर वैक्सीन की सप्लाई भी मिली है. केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली को कुल 53,620 डोज कोविशील्ड मुहैया कराई गई है.

ये भी पढ़ें: महामारी से बचाव का रास्ता टीकाकरण, सितंबर तक उपलब्ध होगी बच्चों की वैक्सीन : एम्स प्रमुख


कुल 1374 साइट्स पर हो रहा वैक्सीनेशन

दिल्ली में अभी कुल 763 सेंटर्स की 1374 साइट्स पर वैक्सीनेशन (Vaccination Center) हो रहा है. नई वैक्सीन सप्लाई के बाद राजधानी में वैक्सीन का स्टॉक कुल 3 दिन का है. रविवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने बताया कि दिल्ली में अब बड़ी संख्या में युवा वैक्सीन के लिए आगे आ रहे हैं. इसलिए सप्लाई बनी रहनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 12-18 साल के बच्चों के लिए जायडस कैडिला की वैक्सीन का ट्रायल पूरा, जानें कब से टीकाकरण


दिल्ली में बचा है 3 दिन का वैक्सीन स्टॉक

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अब तक जिन 73 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. उनमें से 56 लाख से ज्यादा को पहली डोज और 17 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. आतिशी ने बताया कि दिल्ली में हर दिन अब दो लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है और इसके अनुसार दिल्ली में वर्तमान समय में 3 दिन का वैक्सीन स्टॉक बचा हुआ है.


दिल्ली में अभी 7.06 लाख डोज वैक्सीन

आपको बता दें कि दिल्ली को अब तक कुल 76,29,180 डोज वैक्सीन मिल चुकी है. इसमें को-वैक्सीन के 21,32,210 और कोविशील्ड के 54,96,970 डोज शामिल हैं. उपलब्धता की बात करें, तो अभी कुल 7,06,000 डोज का स्टॉक बचा है. इस स्टॉक में को-वैक्सीन के 1,63,000 हजार डोज और कोविशील्ड के 5,43,000 डोज शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details