दिल्ली

delhi

लापरवाही की हद! सरकारी स्कूल में सड़ गया सैकड़ों बोरे अनाज, BJP ने बोला AAP पर हमला

By

Published : May 28, 2021, 8:51 PM IST

Updated : May 28, 2021, 10:04 PM IST

दिल्ली सरकार (Delhi government) ने गरीबों को मुफ्त राशन देने की पिछले दिनों घोषणा की थी. इसके लिये पिछले लॉकडाउन में प्रधानमंत्री राहत कोष से अनाज भी आया था. इसको गरीबों में नहीं बांटा गया. सरकार की इस लापरवाही (Delhi government negligence) के कारण सैकड़ों टन अनाज मे कीड़े (grain wastage) लग गए.

delhi grain wastage
दिल्ली सरकार लापरवाही

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री राहत कोष के तहत अनाज की बर्बादी (grain wastage) का हैरान कर देने वाला मामला दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज वार्ड में देखने को मिला है. लगभग एक साल से प्रधानमंत्री राहत कोष (Prime Minister Relief Fund) द्वारा सैकड़ों टन अनाज दिल्ली सरकार (Delhi government) को गरीबों में बांटने के लिए दिए गए थे. वह अनाज गरीबों के घरों में ना जाकर, एमसीडी स्कूल के बड़े से हॉल में सड़ रहा है. इसमे कीड़े लग गये हैं.

अनाज बर्बाद
एमसीडी स्कूल में पिछले एक साल से अनाज ऐसे ही पड़ा हुआ है. स्थानीय पार्षद मनोज मेहलावत को इसकी सूचना मिलने पर गोदाम में पहुंचे. देखा कि हर तरफ अनाज की बोरियां लगी हुई हैं, लेकिन सारा अनाज बर्बाद (grain wastage) हो चुका है. अनाजों में कीड़े लग गए हैं. गोदाम में हर तरफ गंदगी, बदबू और अनाज की बर्बादी नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें-Delhi Mohalla Clinic: बीजेपी नेताओं ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना


कोरोना महामारी में जाने कितने लोगों का रोजगार छीन गया. वह खाने-पीने को मोहताज हैं. ऐसे में अनाज की यह बर्बादी सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़ा करती है. निगम पार्षद ने बताया इसकी अधिकारियों को भी है. जिस स्कूल में यह अनाज रखा गया है, उसके प्रिंसिपल तमाम डिपार्टमेंट को लगातार फोन और पत्र के माध्यम से कहते रहे हैं कि अनाज बर्बाद हो रहा है. इसको जल्द हटाया जाए. इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से किसी ने सुध नहीं ली. निगम पार्षद ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले की जांच करें. इसके अलावा वह भी प्रशासन द्वारा की गई इस घोर लापरवाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता खुद भी स्कूल पहुंचे और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की लाखों जनता भूखी है, एक वक्त का इस कोरोना काल मे खाना मिलना दूभर हो रहा है और दिल्ली सरकार इस तरह अनाज को सड़ा रही है. हमारी पार्टी लगातार दिल्ली के गरीब लोगों को 'सेवा ही संगठन' के तहत खाने की लगातर व्यवस्था कर रही है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार अनाज को बर्बाद कर रही है. जब इस मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल से पूछा तो उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि अनाज की इस बर्बादी का संज्ञान अधिकारियों को भी है.

Last Updated : May 28, 2021, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details