दिल्ली

delhi

मनीष सिसोदिया ने जेपी नड्डा और पीएम मोदी से पूछे तीन सवाल, जानें क्या है वो सवाल

By

Published : Aug 30, 2022, 5:36 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रहे घमासान के चलते सियासी पारा गरमाया हुआ है. मंगलवार को सीबीआई, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच कर रही है. दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा. इस बीच मनीष सिसोदिया ने बीजेपी से तीन सवाल पूछे हैं.

delhi update news
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली :दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में चल रहे हंगामेदार सत्र के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवालों का जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि मैंने आज तक हर सवाल का जवाब दिया, बीजेपी इन तीन सवालों का जवाब दे कि आखिर खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी क्यों लगाया गया. विधायकों को खरीदने के लिए 6300 करोड़ रुपए कहां से आए और तीसरा एलजी पर 1400 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कब होगी.

बता दें, दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा. इसके चलते दोपहर 2 बजे तक विधानसभा सत्र को डिप्टी स्पीकर को तीन बार स्थगित करना पड़ा. मनीष सिसोदिया के संबोधन के बाद विधानसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

विधानसभा के विशेष सत्र के बाद मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के जेपी नड्डा और पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा पूछे जा रहे हैं सारे सवालों के जवाब मैंने दिया. साथ ही सीबीआई को भी जवाब दिए. सोमवार को जेपी नड्डा ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हमारे सवालों का जवाब नहीं देते. अरविंद केजरीवाल और मैंने हर एक सवाल का जवाब दिया है. लेकिन जिस तरह से बीजेपी ने झूठ उछाला है कि आठ हजार करोड़, 1100 करोड़,144 करोड़ या एक लाख करोड़ का घोटाला हुआ है. ये सब झूठ है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मेरे तीन सवालों के जवाब दें. प्रधानमंत्री और उनके दोस्तों का कर्जा माफ करने के लिए दूध, दही, आटा, चाय पर लगाए गए जीएसटी की सीबीआई जांच कब होगी. बीजेपी द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों में सरकार बनाने के लिए 6300 करोड़ रुपए जैसी बड़ी रकम खर्च कर जो विधायक खरीदे गए हैं उसकी सीबीआई जांच कब होगी. दिल्ली के उपराज्यपाल पर 1400 करोड़ के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की बात जो सामने आई हैं. इसके गवाह भी है. इस मामले में एलजी पर सीबीआई और ईडी की जांच कब होगी. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनके नेता इन तीन प्रश्नों का जवाब दें, उसके बाद बात करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details