दिल्ली

delhi

दिल्ली में डेंगू ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, कुल मामले 7000 के पार

By

Published : Nov 22, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 4:57 PM IST

राजधानी दिल्ली पर डेंगू (dengue in delhi) का डंक हावी होता जा रहा है. इस हफ्ते डेंगू के 1851 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में नवंबर में 5591 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

dengue in delhi
डेंगू ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के लिए डेंगू (dengue in delhi) लगातार घातक साबित हो रहा है. अब तक यह डेटिंग के सात हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जो 2016 के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस बीमारी के चलते राजधानी दिल्ली में अब तक नौ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

सोमवार को आई नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में डेंगू (Dengue Weekly Report) के कुल 1851 मामले बीते हफ्ते में दर्ज किए जाने की पुष्टि हुई है. नवंबर महीने में अब तक 5591 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जो 2016 से अब तक किसी भी एक महीने में दर्ज हुआ सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते हफ्ते नॉर्थ एमसीडी (dengue cases in north mcd) के इलाके से सबसे अधिक 543 मामले दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ें :कोरोना के कहर के बाद दिल्ली में डेंगू का डर, 5277 मामलों की पुष्टि

मलेरिया के मामलों (malaria cases in delhi) की बात करें तो ये इस साल 167 तक पहुंच गए हैं. चिकनगुनिया (chikungunya in delhi) के मामले 89 तक सीमित हैं. नगर निगम का दावा है कि उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन मौजूदा समय में डेंगू दिल्ली पर लगातार हावी होता दिख रहा है. मामले

ये भी पढ़ें :डेंगू को लेकर सरकार ने पूरे भारत में जारी किया अलर्ट

Last Updated : Nov 22, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details